बवासीर से हैं परेशान..तो किचन में रखी इस नन्ही सी चीज का कीजिए इस्तेमाल..और भी कई बीमारियों में है फायदेमंद

Last Updated:February 20, 2025, 09:18 IST
Health Tips: आपकी किचन में रखा हर मसाला किसी न किसी बीमारी में फायदेमंद होता है. हर किसी मसाले में कुछ न कुछ आयुर्वेदिक गुण होते हैं. ऐसे में यदि आप बवासीर से परेशान हैं, तो आज हम आपको एक ऐसी किचन में रखी चीज क…और पढ़ेंX
काली मिर्च
हाइलाइट्स
बवासीर में काली मिर्च का सेवन फायदेमंद है.काली मिर्च पेट, स्किन और हड्डियों की समस्याओं में सहायक है.काली मिर्च मेटाबॉलिज्म को सुधारकर वजन नियंत्रित करती है.
जमुई:- अगर आप बवासीर से परेशान हैं, तो आज हम आपको किचन में रखी ऐसी चीज के बारे में बताते हैं, जो इसके लिए काफी फायदेमंद है. दरअसल हमारी रसोई में मौजूद हर एक मसाला कई प्रकार के आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर होता है. इन मसाले का सेवन हमें कई प्रकार की बीमारियों से बचाता है. आयुष चिकित्सक डॉ रास बिहारी तिवारी बताते हैं कि हमारे रसोई में मौजूद काली मिर्च भी एक ऐसा ही मसाला है, जिसमें पेपरिन नामक तत्व पाया जाता है. इसके साथ ही यह एंटीबैक्टीरियल, एंटी फंगल जैसे कई प्रकार के गुणों से भरपूर होती है और यह कई प्रकार की बीमारियों में कारगर होती है. अक्सर बवासीर के मरीजों को यह शिकायत होती है कि उन्हें तला हुआ, मसालेदार खाने से परहेज रखने को कहा जाता है. पर क्या आप जानते हैं कि बवासीर के मरीजों को काली मिर्च का इस्तेमाल फायदा पहुंचा सकता है, और इसके कई सारे और भी फायदे हैं. तो चलिए जानते हैं.
बवासीर में काली मिर्च का सेवन है फायदेमंदआयुष चिकित्सक डॉ रास बिहारी तिवारी बताते हैं कि बवासीर के मरीजों को मसालेदार खाना खाना नहीं खाने की सलाह दी जाती है. नहीं तो इससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है. बवासीर के मरीजों को खान-पान में काफी नियंत्रण बरतने की सलाह दी जाती है, और लोग कई बार इस सोच में डूबे रहते हैं कि ऐसे में उन्हें काली मिर्च का इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं. इस बारे में आगे डॉक्टर बताते हैं, कि बवासीर के मरीजों को काली मिर्च का इस्तेमाल करना काफी फायदेमंद हो सकता है. इसके लिए काली मिर्च को जीरा और चीनी या मिश्री के साथ पीस कर एक साथ मिला लें. अगर सुबह दोपहर और शाम, तीन बार इसका इस्तेमाल किया जाए तो इसमें बवासीर से राहत मिलती है. यह हमारे मेटाबॉलिज्म को काफी मजबूत करता है. इससे हमारे पेट के अंदर की कई प्रकार के विषाणुओं का नाश होता है.
कई बीमारियों का करती है इलाजआयुष चिकित्सक ने बताया कि इसके अलावा काली मिर्च हमारे शरीर के अंदर पाए जाने वाली और भी कई तरह की समस्याओं का इलाज करती है. यह पेट, स्किन और हड्डियों से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में सहायक होती है. उन्होंने कहा कि अगर सही मात्रा में इसका इस्तेमाल किया जाए तो यह गठिया रोग में भी लाभ पहुंचाती है. साथ ही यह हमारे मेटाबॉलिज्म को सही करती है. वे बताते हैं, कि हमारे शरीर का मेटाबॉलिज्म हमारे वजन को नियंत्रित करने में सहायक होता है. अगर हमारा मेटाबॉलिज्म ठीक रहेगा तो हमारा खाना जल्दी पचेगा और हमारा मोटापा कम हो जाएगा. इसके साथ ही दांत दर्द से लेकर एसिडिटी और ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने में भी काली मिर्च का इस्तेमाल किया जाता है.
First Published :
February 20, 2025, 09:18 IST
homelifestyle
बवासीर से हैं परेशान, किचन में रखी इस नन्ही चीज का कीजिए इस्तेमाल, फिर देखें
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.