सर्दियों में कपड़ों की दुर्गंध से परेशान? अपनाएं ये आसान देसी उपाय, लंबे समय तक रहेंगे ताजा और सुगंधित – Rajasthan News

Last Updated:November 01, 2025, 10:17 IST
Clothes Dirt Removal Tips: सर्दियों में अलमारी से निकाले गए कपड़ों में अक्सर पसीने, नमी या फफूंदी की बदबू आ जाती है. रासायनिक उत्पादों की जगह कुछ घरेलू उपाय अपनाकर इनसे आसानी से छुटकारा पाया जा सकता है. धूप, गुलाब जल, बेकिंग सोडा, सिरका, ग्रीन-टी, कपूर, नींबू पानी और चारकोल जैसे प्राकृतिक उपाय कपड़ों की गंध को दूर कर उन्हें ताज़ा और सुगंधित बनाते हैं.
कपड़ों में पसीने, नमी या बंद अलमारी की बदबू एक आम समस्या है. अलमारी में नए कपड़ों में भी यह गंध बस जाती है. बाजार में मिलने वाले रासायनिक डिटर्जेंट और स्प्रे से कपड़े तो साफ़ हो जाते हैं, लेकिन इनसे त्वचा को नुकसान भी पहुंचता है. ये समस्या तब सबसे ज्यादा आती है जब सर्दियों के लिए कपड़े निकाले जाते हैं. लंबे समय से ये कपड़े रखे रहने से इनमें अजीब सी गंध आने लगती है. लेकिन, इससे आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप कुछ घरेलू उपाय अपनाकर कपड़ों को ताज़ा, साफ़ और सुगंधित बना सकते हैं.

गृहिणी सुमित्रा मौर्य ने बताया कि कपड़ों में नमी या फफूंदी की गंध की समस्या सबसे अधिक रहती है. इस समस्या के समाधान के लिए सबसे पहले जिन कपड़ों में गंध आ रही है उन्हें तेज धूप में आधे घंटे के लिए टांग दें. धूप की गर्मी से नमी खत्म हो जाती है. इसके बाद कपड़ों पर गुलाब जल की कुछ बूंदें छिड़कें, यह न केवल बदबू दूर करेगा बल्कि कपड़ों में हल्की, मीठी महक भी भर देगा, जिससे वे नए जैसे लगेंगे.

इसके अलावा अगर कपड़े अधिक गंध मार रहे हैं तो तो बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह प्राकृतिक डिओडोराइज़र की तरह काम करता है. कपड़ों पर 1 या 2 चम्मच बेकिंग सोडा छिड़कें और 30 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर कपड़ों को झाड़ दें या धो लें. यह तरीका जिद्दी से जिद्दी पसीने और नमी की गंध को सोख लेता है. अगर बदबू ज्यादा है तो इसे पूरी रात के लिए छोड़ सकते हैं, हालांकि नाजुक कपड़ों पर इसका प्रयोग न करें.

कपड़ों में गंध की समस्या के समाधान के लिए आप सिरके का भी उपयोग कर सकते हैं. इसके लिए एक बाल्टी पानी में 3 से 4 छोटी कटोरी सफेद सिरका मिलाकर कपड़ों को 10 से 15 मिनट तक उसमें भिगोएं. सिरका प्राकृतिक कीटाणुनाशक है, जो गंध पैदा करने वाले जीवाणुओं को खत्म करता है. इसके बाद कपड़ों को सामान्य तरीके से धोकर धूप में सुखाएं. इससे कपड़ों की पुरानी गंध भी पूरी तरह दूर हो जाती है.

कपड़ों पर कई बार खाना गिर जाता है तो उसकी गंध इसमें रह जाती है. ऐसे में इस इसके लिए ग्रीन-टी का उपयोग सबसे कारगर घरेलू नुस्खा है. ग्रीन-टी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट तत्व कपड़ों की अप्रिय गंध को खत्म करते हैं. इसके लिए आप एक कप गाढ़ी ग्रीन-टी बनाकर ठंडी करें और इसे कपड़े धोने के बाद आखिरी खंगालने वाले पानी में मिलाएं. यह उपाय खासकर धुएं या खाने की गंध को दूर करने में असरदार साबित होता है.

अलमारी में कपड़ों को गंध से दूर रखने के लिए आप कपूर का उपयोग कर सकते हैं. यह पुराने समय का देसी तरीका है. अलमारी या कपड़ों के बॉक्स में कपूर की पोटली या सूखे फूलों और मसालों (पोटपौरी) की पोटली रख दें. इससे कपड़े लंबे समय तक महकते रहते हैं और कीड़ों से भी सुरक्षित रहते हैं. कपूर की महक अलमारी को भी ताजा रखती है और कपड़ों में प्राकृतिक सुगंध भर देती है. इसके अलावा इसकी गंध से कीड़े मकोड़े भी अलमारी में नहीं आयेंगे.

सर्दियों में ऊनी कपड़ों में गंध की समस्या सबसे अधिक रहती है. ऐसे में इसके लिए आप नींबू पानी और कॉफी-चारकोल का उपयोग कर सकते हैं. नींबू रस और पानी को 1:2 अनुपात में मिलाकर स्प्रे बोतल से कपड़ों पर छिड़कें, फिर धूप में सुखाएं. यह मिश्रण कपड़ों में ताजगी और हल्की खट्टेपन वाली खुशबू लाता है. इसके साथ ही अलमारी में कॉफी पाउडर या ऐक्टिवेटेड चारकोल की पोटली रखने से नमी और गंध दोनों खत्म होती है. यह तरीका ऊनी कपड़ों के लिए खास तौर पर उपयोगी है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 01, 2025, 10:17 IST
homelifestyle
सर्दियों में कपड़ों की दुर्गंध से परेशान? काम आएंगे ये 6 देसी घरेलू उपाय



