बाड़मेर की गर्मी से परेशान हैं, तो चले आइए माउंट आबू, रोडवेज ने शुरू कर दी डायरेक्ट बस
सिरोही. बाड़मेर से हिल स्टेशन माउंट आबू या आबूरोड आना चाहते हैं, तो अब आपको असुविधा नहीं होगी. क्योंकि इन दोनों शहरों को जोड़ने के लिए पर्यटकों को अब सीधी बस सर्विस मिल सकेगी. अभी तक आबूरोड-बाड़मेर के लिए डायरेक्ट बस सेवा नहीं थी. इसके कारण यात्रियों को बाड़मेर जाने के लिए गुजरात के पालनपुर और बाड़मेर से आबूरोड आने के लिए सांचोर आना पड़ता था. मगर अब राजस्थान रोडवेज ने डायरेक्ट बस सेवा शुरू कर दी है. इससे आम यात्रियों और पर्यटकों को काफी राहत मिलेगी. आबूरोड बस स्टैंड से रोडवेज अधिकारियों ने बीते शनिवार शाम को बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
रोडवेज अधिकारी बिरधुसिंह ने लोकल18 को बताया कि राजस्थान रोडवेज यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार कई नए रूटों पर बस सेवाएं शुरू कर रहा है. आबूरोड से चलने वाली बस वाया रेवदर, मंडार, रानीवाड़ा, सांचोर, धोरीमन्ना होते हुए बाड़मेर पहुंचेगी. बस प्रतिदिन आबूरोड से शाम 4 बजे रवाना होकर रात्रि 10 बजे बाड़मेर पहुंचेगी. बाड़मेर से बस अगले दिन सुबह 7.15 बजे रवाना होकर दोपहर 1.30 बजे आबूरोड पहुंचेगी. बस सेवा शुरू होने से लोगों को पालनपुर व सांचोर अन्य बस में जाने की समस्या से निजात मिलेगी. साथ ही रोडवेज के भी राजस्व में बढ़ोतरी होगी.
बाड़मेर से माउंट आबू आना होगा आसानइन दिनों बाड़मेर में तापमान ज्यादा है. वहीं माउंट आबू गर्मियों में सबसे कम तापमान वाली जगह है. आबूरोड के लिए सीधी बस सेवा शुरू होने से बाड़मेर व धोरीमन्ना समेत अन्य स्टेशनों से माउंट आबू आने का प्लान बना रहे पर्यटकों को इस बस सेवा से सुविधा होगी. आबूरोड बस स्टैंड से माउंट आबू की दूरी 25 किलोमीटर है. यहां से माउंट आबू जाने के लिए बस व टैक्सी आसानी से मिल जाती है.
FIRST PUBLISHED : June 3, 2024, 16:49 IST