बरसों पुरानी सर्दी से हैं परेशान? तो अपनाएं यह चिकित्सा पद्धति, एक्सपर्ट से जाने 7 दिनों में समाधान
बुरहानपुर: कुछ लोगों को सर्दी 12 महीने तक रहती है. वह कई तरह-तरह के उपचार भी करवाते हैं. लेकिन उनको आराम नहीं पड़ता है. तरह-तरह के नुस्खे भी अपनाते हैं. यदि आप भी लंबे समय से सर्दी की बीमारी से परेशान हैं, तो प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति को अपनाते सकते हैं. इससे आपको मात्र 7 दिन में बरसों पुरानी सर्दी से आराम मिलेगा. आपको 7 दिन तक इस पद्धति का पालन करना है. आइए जानते हैं प्राकृतिक चिकित्सा प्रभारी से पद्धति और चिकित्सा के बारे में.
7 दिनों में सर्दी समाप्त होने का दावालोकल 18 की टीम को प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र प्रभारी (20 साल का अनुभव रखने वाले) दीपक कपाड़िया ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व गायत्री परिवार की ओर से खडकोंद में प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति से उपचार किया जाता है. आपकी बरसों पुरानी सर्दी की समस्या भी 7 दिन में समाप्त हो जाएगी. आपके यहां पर नैतिक और कुंजन क्रिया कराई जाती है. जिससे आपकी सर्दी और जुकाम दोनों में आराम पड़ता है. इस शिविर को करने के लिए आपको कोई अधिक राशि नहीं चुकाना है. आप पर लगने वाला खर्चा ही आपसे लिया जाता है. संस्था का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वस्थ करना है. पैसा कमाना नहीं है.
प्रत्येक माह में 14 दिन लगता है शिविरप्रत्येक माह में 1 से 7 तारीख तक और 21 से 28 तारीख तक केंद्र पर शिविर लगता है. यहां पर यदि आप भी शिविर करना चाहते हैं तो आपको केंद्र पर पहुंच कर आधार कार्ड और आपका नाम दर्ज करा कर पंजीयन करना है. जिसके बाद आपको भी 7 दिन तक शिविर के माध्यम से क्रियाए कराई जाएगी. जिससे आपकी बरसों पुरानी सर्दी की बीमारी भी समाप्त हो जाएगी. आप यहां पर सीखने के बाद अपने घर परिवार के लोगों से भी यह क्रियाए करा सकते हैं. ताकि उनको भी आराम मिले.
FIRST PUBLISHED : June 3, 2024, 18:53 IST