teachers will not be able to use mobile while teaching, otherwise action will be taken – News18 हिंदी

निखिल स्वामी/बीकानेर. कक्षाओं में अध्यापन कार्य के दौरान कोई भी शिक्षक स्मार्टफोन का प्रयोग नहीं कर सकेंगे. शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों के प्रिंसिपल को इस संबंध में स्पष्ट निर्देश जारी किया है. शिक्षा विभाग के अनुसार केवल विशेष आवश्यकता पड़ने पर ही शिक्षक स्मार्टफोन क्लास में लेकर जा सकते हैं. वहीं पढ़ाने के दौरान यदि कोई शिक्षक मोबाइल फोन का इस्तेमाल करता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई होगी.
बता दें जिला कलेक्टर ने कहा कि चारदीवारी वाले राजकीय विद्यालयों में किचन गार्डन विकसित किये जाएं. इन किचन गार्डन में सहजन फली के चार पौधे अनिवार्य रूप से लगें. इन गतिविधियों में बच्चों को भी शामिल करें.
स्कूल के 500 मीटर के दायरे में आने वाले आंगनवाड़ी केंद्रों को करें शिफ्ट
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि ऐसे आंगनबाड़ी केंद्र जो किसी स्कूल के 500 मीटर के दायरे में स्थित है. तो उन्हें स्कूल में शिफ्ट किया जाए. जिला कलेक्टर ने मिड डे मील, मिल्क पाउडर वितरण कार्य की भी समीक्षा की और कहा कि मिलेट्स को बच्चों के मिड डे मील में शामिल करने के लिए प्रस्ताव भिजवाएं. ड्रमस्टिक के पौधे की न्यूट्रिशंस वैल्यू को देखते हुए इससे भी मिड डे मील में शामिल करने के प्रस्ताव तैयार करें.
स्कूलों में साफ-सफाई का दिया निर्देश
जिला कलेक्टर ने स्मार्ट टीवी के उपयोग की समीक्षा की और कहा कि किसी भी स्कूल में लगे स्मार्ट टीवी बिना उपयोग के ना रहे, संसाधनों का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित किया जाए. ऐसे स्कूल जहां अब स्टाफ उपलब्ध है, वहां रखे टीवी अन्य स्कूलों में शिफ्ट किए जाएं. जिला कलेक्टर ने स्कूलों में साफ सफाई की समुचित रखने के निर्देश दिए. बैठक में फोलिक एसिड, आयरन टेबलेट इत्यादि के शत प्रतिशत कंजप्शन के निर्देश दिए गए.
.
Tags: Bikaner news, Local18
FIRST PUBLISHED : January 24, 2024, 18:43 IST