ईसर-गणगौर की शाही शादी, 15 दिन चला समारोह, लग्जरी कार में सबार होकर पहुंचा दूल्हा, महिलाओं ने निभाई रस्में

Last Updated:April 06, 2025, 15:25 IST
जोधपुर में गवर ईसर के कार्यक्रम में महिलाओं ने उत्साह से भाग लिया. कीर्ति नगर डी सेक्टर की महिला मित्र मंडली ने गणगौर और ईसर की शादी धूमधाम से मनाई. नीतू गहलोत ने आयोजन की अगुवाई की.X
गणगौर और ईशर की रचाई शादी
हाइलाइट्स
जोधपुर में गणगौर और ईसर की धूमधाम से शादी हुई.नीतू गहलोत ने आयोजन की अगुवाई की.महिलाओं ने उत्साह से भाग लिया और रस्में निभाईं.
जोधपुर. जोधपुर में गवर ईसर को लेकर प्रत्येक गली मोहल्लों से लेकर शहर में महिलाओं में काफी ज्यादा उत्साह देखने को मिला. इसी बीच कीर्ति नगर डी सेक्टर की महिला मित्र मंडली ने गणगौर के इस कार्यक्रम को कुछ हट कर किया. नीतू गहलोत ने बताया कि सात दिवसीय इस कार्यक्रम में महिलाओं ने खूब बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम के समापन के दौरान गणगौर और ईसर के हाथों में मेहंदी लगाकर सोलह श्रृंगार कर झूले झूले.
बेटी की शादी की तरह ही गणगौर का हरिया बिखेरा गया. हल्दी और मेहंदी की रस्में निभाई गई. शान से बड़ी बिंदोली निकाली गई और लग्जरी कार में दूल्हे ईसर की बारात निकली. बड़ी ही धूमधाम से डीजे से बारात निकाल कर वरमाला के साथ फेरे करवाकर गणगौर और इशर की शादी रचाई गई और गणगौर इशर को मोटरकार में मोहल्ले में धुमाया गया. आए हुए मेहमानों व महिलाओं को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया गया. उतहापन का समापन किया गया. मित्र मंडली की महिलाओं का भी विशेष सहयोग रहा. जिसमें नीतू गहलोत, किरण बागडी, डॉ अनीता परिहार, रेखा, गीता चौधरी, गीत राजपुरोहित, सुधा प्रजापत, भावना मीणा, हेमलता आशा, निरु टॉक मंजू, कोमल दीक्षिका, खुशबू भाटी दीक्षिका, बैबी दाधीच, गुंजन, सीमा, सिवानी,और समस्त कीर्ति नगर डी सेक्टर नर्सिंग जी की प्याऊ की महिला मित्र मंडली का धन्यवाद किया गया.
रीति रिवाज से वाकिफ हो नई पीढ़ी ईसर गणगौर के विवाह का आयोजन करने वाले परिवार की नीतू गहलोत ने कहा- नई पीढ़ी को हमारी परंपरा और संस्कृति से रूबरू करवाने के लिए यह आयोजन किया. परिवार के सभी लोगों ने साथ दिया. हमारा पूरा परिवार धार्मिक प्रवृत्ति का है और अलग-अलग तीज त्योहारों पर अनूठे आयोजन करते रहते हैं.
ईसर गणगौर की शादी में ये आयोजन हुएईसर गणगौर के विवाह के कार्यक्रम धुलंडी के दिन से शुरू हो गए थे. घर की महिलाओं, बहुओं, लड़कियों ने 7 दिन तक गणगौर का पूजन किया. इसके बाद शीतला अष्टमी के दिन फगड़ा घुड़ला उत्सव में सभी महिलाओं ने उत्साह के साथ घुड़ला रस्म निभाई.
Location :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
First Published :
April 06, 2025, 15:25 IST
homerajasthan
ईसर-गणगौर की शाही शादी, 15 दिन चला समारोह, लग्जरी कार में पहुंचा दूल्हा