काम नहीं मिला तो 11 दोस्त करने लगे उल्टा ‘काम’, 8 तो एक ही स्कूल में पढ़े हैं, सबके मोबाइल ने खोल दिए सब राज

Last Updated:April 11, 2025, 10:17 IST
Dungarpur News: डूंगरपुर में पुलिस ने साइबर ठगी कर रहे 10 युवकों को पकड़ा है. इनमें से 8 तो ही स्कूल में पढ़ें हैं। इन युवकों को कोई रोजगार नहीं मिला तो इन्होंने ठगी का रास्ता अपना लिया. जानें क्या गुल खिला रहे…और पढ़ें
डूंगरपुर पुलिस की गिरफ्त में पकड़े गए साइबर ठग.
हाइलाइट्स
डूंगरपुर में 10 साइबर ठग गिरफ्तार किए गए.आरोपियों के पास से 20 मोबाइल और 47 फर्जी सिम कार्ड बरामद.ठगी के लिए एस्कॉर्ट सर्विस का झांसा देते थे.
डूंगरपुर. यह कहानी है ऐसे 10 युवकों की जिनको कोई रोजगार नहीं मिला तो वे ठग बन गए. हैरानी की बात है यह कि इनमें से आठ ठग तो एक ही स्कूल में पढ़े हैं. बताया जा रहा है इनमें दो युवक काम की तलाश में पड़ोसी राज्य गुजरात के अहमदाबाद भी गए थे. लेकिन वहां भी उन्हें कोई रोजगार नहीं मिला. इस पर वे वापस डूंगरपुर लौट आए. बाद में स्कूल के संग साथी मिले और सभी गर्ल्स एस्कॉर्ट सर्विस के नाम ठगी का काम करने लग गए. ये लोगों को लड़कियों की अश्लील फोटो भेजते और उन्हें उपलब्ध कराने का झांसा देते थे.
डूंगरपुर जिले की दोवड़ा थाना पुलिस को ऑपरेशन ‘साइबर शील्ड’ के तहत बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने बनकोड़ा गांव के पास से एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर फर्जीवाड़ा कर लोगों से ठगी कर रहे 10 युवकों को पकड़ा है. इनमें साथ ही 1 नाबालिग को भी निरुद्ध किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 20 मोबाइल और 47 फर्जी सिम कार्ड भी बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
तालाब किनारे बैठकर खेल रहे थे ठगी का खेलदोवड़ा थाने के थानाधिकारी तेजकरण चारण ने बताया कि एसपी मोनिका सैन के निर्देश पर साइबर ठगों के खिलाफ ऑपरेशन साइबर शील्ड चलाया जा रहा है. इसी के तहत मुखबिर से सूचना मिली थी कि बनकोड़ा गांव में तालाब के पास कुछ युवक एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर लोगों से ठगी कर रहे हैं. इस पर पुलिस की टीम ने बनकोड़ा गांव में तालाब के पास दबिश दी.
युवकों के मोबाइल में मिले लड़कियों के अश्लील फोटोपुलिस ने वहां घेराबंदी कर मौके से 11 युवकों को पकड़ा. इनमें एक नाबालिग है. पुलिस ने जब उनके मोबाइल चेक किए गए तो पता चला कि ये आरोपी एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर लोगों को लड़कियों के अश्लील फोटो भेजकर ऑनलाइन ठगी कर रहे थे. पुलिस ने मौके से लोकिया बनकोड़ा, विनोद पाटीदार, लोकेश पाटीदार, दिनेश पाटीदार, दीपक पाटीदार, डायालाल पाटीदार, शंकर पाटीदार, प्रवीण पाटीदार, पंकज पाटीदार, मोहित माली और धनपाल डामोर को गिरफ्तार किया है.
Location :
Dungarpur,Dungarpur,Rajasthan
First Published :
April 11, 2025, 10:17 IST
homerajasthan
काम नहीं मिला तो 11 दोस्त करने लगे उल्टा ‘काम’, 8 तो एक ही स्कूल में पढ़े हैं