कहीं आप तो बार-बार गर्म करके नहीं खाते खाना? तुरंत छोड़ दें भोजन करने की ये गंदी आदत, वरना ये बीमारियां…

Last Updated:November 20, 2025, 17:55 IST
आलस्य हो या बचे भोजन का मोह, बासी खाने को बार-बार गर्म कर उसका सेवन करने से लोग कतराते नहीं हैं. लेकिन, यही आदत सौ बीमारियों को न्योता देती है. जानिए, भोजन को बार-बार गर्म करके क्यों नहीं खाना चाहिए? जानिए इसके नुकसान-
बीमारियों को दावत है बार-बार गर्म किया भोजन, यहां समझें. (AI)
आलस्य हो या बचे भोजन का मोह, बासी खाने को बार-बार गर्म कर उसका सेवन करने से लोग कतराते नहीं हैं. लेकिन, यही आदत सौ बीमारियों को न्योता देती है. आयुर्वेद ताजे पके भोजन को स्वास्थ्य के लिए उत्तम बताता है. भारत सरकार का आयुष मंत्रालय लोगों को बार-बार गर्म किए गए भोजन से होने वाले गंभीर नुकसान के प्रति आगाह करने के साथ ताजे पके भोजन को ही अपनी थाली में शामिल करने की सलाह देता है. अगर आप भी करते हैं ये तुरंत बंद कर देना चाहिए. अब सवाल है कि आखिर भोजन को बार-बार गर्म करके क्यों नहीं खाना चाहिए? बार-बार गर्म करके खाना खाने के नुकसान क्या हैं? आइए जानते हैं इस बारे में-
खाना बार-बार गर्म करके क्यों नहीं खाएं?
आयुर्वेद के अनुसार, ताजा पका हुआ भोजन ही सेहत की असली कुंजी है, जबकि एक ही खाना बार-बार गर्म करके खाने की आदत शरीर को धीरे-धीरे खोखला कर देती है. आयुर्वेद में इसे स्पष्ट रूप से ‘अहितकर भोजन’ कहा जाता है. ऐसा भोजन शरीर के तीनों दोषों वात, पित्त और कफ को असंतुलित कर देता है.
बार-बार गर्म किया खाना खाने के नुकसान?
– वात दोष बढ़ने से व्यक्ति को बेचैनी, चिंता, जोड़ों में दर्द और अनिद्रा जैसी समस्याएं होने लगती हैं. पित्त दोष बिगड़ने पर एसिडिटी, गैस, मुंह में जलन, त्वचा पर चकत्ते और गुस्सा बढ़ता है. वहीं, कफ दोष के बढ़ने से आलस्य, भारीपन, मोटापा और सांस संबंधी परेशानियां शुरू हो जाती हैं. लंबे समय तक इस तरह का भोजन करने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यूनिटी भी लगातार कमजोर होने लगती है.
– ऐसे में व्यक्ति को हर समय थकान, सुस्ती और कमजोरी महसूस होती है. छोटी-छोटी मौसमी बीमारियां भी आसानी से चपेट में ले लेती हैं. चिंता और मानसिक परेशानियां घेरे रहती हैं. खाना गर्म करने पर उसमें मौजूद पोषक तत्व नष्ट होने लगते हैं और कुछ मामलों में हानिकारक यौगिक भी बनने लगते हैं, जो कई गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ा सकते हैं.
– आयुर्वेद के अनुसार, “ताजा और सात्विक भोजन ही सबसे बड़ी औषधि है.” जो भोजन एक बार पकाकर तुरंत खा लिया जाए, वही शरीर को पोषण देता है और रोगों से बचाता है.
Lalit Kumar
ललित कुमार को पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल से अधिक का अनुभव है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी. इस दौरान वे मेडिकल, एजुकेशन और महिलाओं से जुड़े मुद्दों को कवर किया करते थे. पत्रकारिता क…और पढ़ें
ललित कुमार को पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल से अधिक का अनुभव है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी. इस दौरान वे मेडिकल, एजुकेशन और महिलाओं से जुड़े मुद्दों को कवर किया करते थे. पत्रकारिता क… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 20, 2025, 17:55 IST
homelifestyle
कहीं आप तो बार-बार गर्म करके नहीं खाते खाना? छोड़ दीजिए ये आदत, वरना…



