श्री राजपूत करणी सेना गोलीकांड: अस्पताल से सामने आया भंवर सिंह और दिग्विजय का हेल्थ अपडेट

कमलेश दखनी/उदयपुर. उदयपुर शहर में आगामी 23 सितंबर को गांधी ग्राउंड मे श्री राजपूत करणी सेना द्वारा आयोजित न्याय अधिकार महासभा को लेकर रविवार को बीएन कॉलेज के कुंभा सभागार में बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में श्री करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष भंवर सिंह सलाड़िया सहित राजपूत समाज के कई संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे. बैठक के पश्चात जैसे ही सभी लोग गार्डन में पहुंचे तो वहां पर सेना के पूर्व जिला अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बठेड़ा नामक युवक ने प्रदेश अध्यक्ष भंवर सिंह सलाड़िया पर देसी पिस्टल से फायरिंग कर दी. फायरिंग करने के बाद आरोपी मौके से फरार होने लगा, तो वहां पर मौजूद लोगों ने उसको पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी.
इस दौरान वहां से गोगुंदा थाना पुलिस निकल रही थी, तो लोगों ने पुलिस को फायरिंग की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी दिग्विजय सिंह को गिरफ्तार कर भूपालपुरा थाने ले आई. उधर श्री करनी सेना के प्रदेशाध्यक्ष भंवर सिंह सलाड़िया को निजी हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां उनकी हालात खतरे से बाहर बताई जा रही है.
पद से हटाने पर की जान लेने की कोशिश
जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण ने बताया कि रविवार को बीएन कॉलेज में करनी सेना की बैठक के बाद दिग्विजय सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष भंवर सिंह सलाड़िया को आपसी विवाद के चलते गोली मार दी. गोली उनके पीठ के पीछे लगी. एसपी ने बताया कि खेरोदा निवासी दिग्विजय सिंह पूर्व में श्री करनी सेना के जिलाध्यक्ष थे, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष भंवर सिंह ने उन्हें कुछ समय पहले पदमुक्त कर दिया था. इसी वजह से दिग्विजय सिंह ने उन पर फायरिंग कर दी. हालांकि, उसके बाद बैठक में मौजूद लोगों ने उनकी धुनाई कर दी. फिलहाल दिग्विजय सिंह के सिर में चोट लगने पर उन्हें भी एमबी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
.
FIRST PUBLISHED : August 14, 2023, 13:28 IST