WhatsApp में कर लेंगे ये सेटिंग तो पूरी चैट होगी ब्लर, आपको दिखेंगे मैसेज, किसी और दिखेगी काली स्क्रीन – How to blur whatsapp chat on desktop nobody can see your messages screen will get black if you see screen

हाइलाइट्स
अपने डेस्कटॉप पर खुली हुई WhatsApp चैट को सबसे छुपाना आसान है.WA Web Plus for WhatsApp एक्सटेंशन डाउनलोड करना होगा.चैट को ब्लर करने के अलावा आपको इस एक्सटेंशन के साथ कई टूल मिल जाएंगे.
WhatsApp Chat Hide: वॉट्सऐप आज के समय का सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ऐप है. इसपर लोग हर तरह की बातें करते हैं. अब तो ऑफिस के भी कई ग्रुप वॉट्सऐप पर ही बन जाते हैं. फैमिली और दोस्तों का भी ग्रुप बना होता है, और दोस्तों के ग्रुप में हर तरह की बातें होती हैं. इसलिए ज़रूरी होता है कि चैट को सिक्योर रखा जाए, और कोशिश किया जाए कि ये किसी के हाथ न लग जाए.
बात करें वॉट्सऐप वेब की तो ऑफिस का काम इससे बहुत आसान हो गया है. दुनियाभर में वॉट्सऐप का इस्तेमाल पर्सनल और प्रोफेशनल काम के लिए किया जा रहा है. यही वजह है कि ऑफिस के लैपटॉप या पीसी में भी वॉट्सऐप को ओपेन करके रखना पड़ता है. कई लोग ऐसे होते हैं जो आपके बगल में बैठ कर चैट मे ताक-झांक करते रहे हैं.
ये भी पढ़ें- फोन पर कभी भी टपक जाते हैं विज्ञापन तो तुरंत ऑन कर दें ये Setting, फिर हमेशा के लिए ब्लॉक होंगी ऐड्स
इससे बचने के लिए हम आपको एक ऐसे तरीके के बारे में बता रहे हैं जिससे कि आपकी चैट स्क्रीन बगल में बैठे शख्स को नहीं दिखाई देगी. दरअसल इसका समाधान वेब एक्सटेंशन है जिसका नाम WA Web Plus for WhatsApp.
अगर आपको भी अपने डेस्कटॉप पर खुली हुई चैट को सबसे छुपाना है और चाहते हैं कि कोई इसे न देखे तो आपको सबसे पहले क्रोम वेब स्टोर पर जाना होगा, इसके बाद आपको WA Web Plus for WhatsApp.
ये भी पढ़ें- फ्रीजर में बन रहा है बर्फ का पहाड़ तो इन तरीके से कर लें ठीक, नहीं तो धीरे-धीरे कबाड़ हो जाएगा फ्रिज!
इसके बाद ‘Add to Chrome’ पर टैप करें.
ऐड होने के बाद ब्राउज़र को बंद और फिर से खोलें.
गूगल क्रोम में WhatsApp वेब लॉगइन करें.
अब आपको Hide and Blur चैट्स का ऑप्शन मिलेगा.
ये भी पढ़ें- फोन में ठीक से नहीं आता इंटरनेट तो तुरंत बदल दें ये Setting, मिलने लगेगी फर्राटेदार स्पीड
चैट को ब्लर करने के अलावा आपको इस एक्सटेंशन के साथ कई टूल मिल जाएंगे. उदाहरण के तौर पर इसमें चैट के पासवर्ड का ऑप्शन, डेस्कटॉप ऐप के लिए लॉक का फीचर मिलता है.
अगर आप किसी भी समय इस एक्सटेंशन से बोर हो जाते हैं तो आप इसे कभी भी आसानी से हटा सकते हैं. इसके लिए आपको गूगल क्रोम में इस एक्सटेंशन पर क्लिक करना होगा, फिर इसके बाद टूलबार में से ‘Remove from Chrome’ पर टैप करें.
Tags: Tech news, Tech news hindi, WhatsApp Features, Whatsapp
FIRST PUBLISHED : December 13, 2023, 11:54 IST