WPL 2025: पंजाब की 2 छोरियों ने RCB से छीनी जीत, हरमन-अमनजोत रहीं मुंबई की सुपरस्टार

Last Updated:February 21, 2025, 23:56 IST
WPL 2025: मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 4 विकेट से हराया. मुंबई इंडियंस एक समय 82 रन पर 4 विकेट गंवा चुकी थी लेकिन उसकी कप्तान हरमनप्रीत कौर और अमनजीत कौर ने बाजी पलट दी. 
मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 4 विकेट से हराया.
नई दिल्ली. डब्ल्यूपीएल में टारगेट 168 हो और 82 रन पर टॉप-4 बैटर आउट हो जाएं. रनरेट का दबाव बढ़ता जा रहा हो. ऐसे में किसी भी टीम के लिए जीत आसान नहीं होती, लेकिन मुंबई इंडियंस ने ऐसा कर दिखाया. उसने कप्तान हरमनप्रीत कौर (50) और अमनजीत कौर (34 रन, 3 विकेट) के दमदार प्रदर्शन की बदौलत हारी बाजी पलट दी और मुंबई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू वुमन के खिलाफ एक गेंद बाकी रहते जीत दिला दी. मुंबई इंडियंस वुमन ने इसके साथ ही डब्ल्यूपीएल के पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर कब्जा कर लिया है. आरसीबी वुमन, मुंबई से हारकर भी पहले नंबर पर कायम है.
महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में शुक्रवार को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) का मुकाबला हुआ.आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए सात विकेट पर 167 रन बनाए. मुंबई इंडियंस ने इसका जवाब 19.5 ओवर में 6 विकेट पर 170 रन बनाकर दिया. यह उसकी इस सीजन की दूसरी जीत है.
पहले बैटिंग करने उतरी आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही. एक समय उसका स्कोर चार विकेट पर 57 रन था. इसके बाद एलिस पेरी ने 43 गेंदों में 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से 81 रन बनाकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया. ऋचा घोष (28) और कप्तान स्मृति मंधाना (26) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं. मीडियम पेसर अमनजोत मुंबई इंडियंस की सबसे सफल गेंदबाज रहीं. उन्होंने 22 रन देकर तीन विकेट लिए.
लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने भी यास्तिका भाटिया (08) का विकेट जल्दी गंवा दिया. उनकी जगह लेने के लिए उतरी नेट सिवर ब्रंट (21 गेंद पर 42 रन) ने काउंटर अटैककर टीम को संभाला. उन्होंने ओपनर हेली मैथ्यूज (15) के साथ दूसरे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी करके पावरप्ले में मुंबई का स्कोर 66 रन पर पहुंचाया.
इन दोनों के अलावा अमिलिया केर (02) के जल्दी-जल्दी आउट हो जाने से मुंबई का स्कोर चार विकेट पर 82 रन हो गया. हरमनप्रीत और अमनजोत ने यहीं से पांचवें विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी की. हरमनप्रीत ने अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया. अमनजोत की पारी में दो छक्के और इतने ही चौके शामिल हैं. जी कमलिनी 11 रन बनाकर नाबाद रही.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
February 21, 2025, 23:49 IST
homecricket
पंजाब की 2 छोरियों ने RCB से छीनी जीत, हरमन-अमनजोत रहीं मुंबई की सुपरस्टार



