Rajasthan
If you eat this fruit keeping your health in mind then know this important thing – हिंदी

06
सबसे ज्यादा खाने वाले फलों में से एक फल नाशपाती भी होता हैं जो काफी पसंद भी किया जाता हैं. अक्सर लोग इसे डायरेक्ट खा लेते है नाशपाती एक खट्टा मीठा फल है. यह लोगों को काफी पसंद होता है. हालांकि कई बार लोग अनजाने में इसके बीजों को भी खा लेते हैं, जोकि हेल्थ के लिए हानिकारक होता है. बता दें कि नाशपाती के बीज भी साइनाइड यौगिक होते हैं सिरदर्द, चक्कर आना, मतली, उल्टी, और गंभीर समस्याएं हो सकती है.