परीक्षा में नाकाम हैं तो परेशान न हों, हमसे बात करें क्योंकि हम सब आपसे बहुत प्यार करते हैं…
सीकर. सीकर में एक ही दिन में दो छात्रों की आत्महत्या के बाद प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. कोचिंग सेंटरों पर प्रभावी नियंत्रण और इनमे पढ़ने वाले छात्रों को मानसिक संबल- सुरक्षा देने के लिए कंट्रोल रूम बना दिए गए हैं. यह कंट्रोल रूम 24 घंटे खुले रहेंगे. प्रशासन ने अपील की है कि किसी भी तरह की परेशानी होने पर छात्र या उनके परिवार के सदस्य फौरन यहां संपर्क करें.
इस नंबर पर करें शिकायतअतिरिक्त जिला कलेक्टर हेमराज ने इस बारे में जानकारी दी कि मोबाइल नंबर 01572- 251008 और टोल फ्री नम्बर 1077 पर स्टूडेंट्स किसी भी तरह की शिकायत और समस्याओं के बारे में हमें बता सकते हैं. सूचना के तुरंत बाद स्टूडेंट की समस्या और शिकायत को प्राथमिकता दी जाएगी. स्टूडेंट्स शिकायत, समस्या, मानसिक तनाव या अवसाद की स्थिति में फौरन कॉल कर सकते हैं और अपनी समस्या बता सकते हैं. उनसे मिली शिकायत, समस्या को संबंधित को भिजवाकर फौरन समाधान करवाया जाएगा. मानसिक तनाव या अवसाद की समस्या होने पर मनोचिकित्सक, काउन्सलर से काउंसलिग करवाई जाएगी.
चौबीस घंटे खुला रहेगा कंट्रोल रूमस्टूडेंट्स के भविष्य और जिंदगी को ध्यान में रखते हुए कोचिंग निगरानी समिति शिकायत पर तुरंत एक्शन लेगी. कोचिंग संस्थान, संचालकों को निर्देश दिया गया है कि वे कंट्रोल रूम के नंबर का अपने स्तर पर प्रचार प्रसार करेंगे और अपने कैम्पस में जगह-जगह इन नम्बरों का चस्पा करवाएंगे. कंट्रोल रूम 24 घन्टे और सातों दिन चालू रहेगा.
हिम्मत से काम लेंपरीक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में पढ़ाई का तनाव या फिर नाकाम होने पर तनाव. इन दोनों ही स्थिति में घर से दूर रह रहे छात्र छात्राएं डिप्रेशन में आ जाते हैं और घातक कदम उठा लेते हैं. छात्रों का हौसला बनाए रखने के लिए प्रशासन ने ये कंट्रोल रूम खोले हैं.
Tags: Education system, Local18, Sikar news, Suicide Case
FIRST PUBLISHED : July 3, 2024, 20:14 IST