ठंड में बीमार पड़ते हैं? यह देसी लड्डू आपके सेहत का रखेगा जबरदस्त ख्याल! जानें रेसिपी

Last Updated:November 25, 2025, 20:49 IST
Thand Me Laddu Bnane Ki Recipe : सर्दियों में बाजरा–गोंद लड्डू शरीर को प्राकृतिक गर्माहट देने के साथ इम्यूनिटी को मजबूत बनाते हैं. दादी–नानी का यह देसी नुस्खा आज भी पाचन सुधारने और मौसमी बीमारियों से बचाने में बेहद कारगर माना जाता है. बाजरा, गुड़, घी और गोंद से बने ये लड्डू ऊर्जा का भरपूर स्रोत हैं और सर्द मौसम में शरीर को मजबूत बनाए रखते हैं. यह रेसिपी घर में आसानी से तैयार की जा सकती है और हर उम्र के लोगों के लिए फायदेमंद है.
ख़बरें फटाफट
पाली. सर्दियां आते ही हमारे मन में यह सवाल जरूर आता है कि ऐसा क्या खाया जाए जो पौष्टिक भी हो और ठंड से बचाने का काम भी करे. इसी सोच के बीच एक ऐसा देसी नुस्खा पीढ़ियों से हमारी रसोई का हिस्सा रहा है जिसे दादी–नानी हमेशा सर्दियों में बनाने की सलाह देती थीं. यह खास लड्डू न केवल शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाने का काम करता है बल्कि ठंड के मौसम में आवश्यक गर्माहट भी देता है. हम बात कर रहे हैं इम्यूनिटी बूस्टर बाजरा–गोंद लड्डू की, जो बाजरे, गुड़, देसी घी और खाने वाले गोंद से तैयार होता है. आगे हम आपको इन देसी लड्डुओं की आसान रेसिपी बताएंगे और इनके खास फायदों की भी जानकारी देंगे.
यह देसी लड्डू सर्दियों में खास तौर पर खाया जाता है क्योंकि इसमें मौजूद पोषक तत्व शरीर को मजबूत बनाने के साथ ही मौसमी बीमारियों से बचाते हैं. यह लड्डू पुराने समय से घरों में सेहत के लिए जरूरी माना जाता रहा है. खासतौर पर वह लोग इसे जरूर खाते थे जिन्हें शरीर में ताकत और गर्माहट की अधिक जरूरत होती थी. यह लड्डू आज भी सर्दियों में उतना ही फायदेमंद है जितना वर्षों पहले माना जाता था.
दादी–नानी के देसी लड्डूसर्दियों में बाजरे, गुड़, देसी घी और गोंद से बने लड्डू हर घर में ताकत बढ़ाने के लिए खाए जाते रहे हैं. ऐसे लड्डू इम्यूनिटी को बढ़ाते हैं और शरीर को आवश्यक गर्मी प्रदान करते हैं जिससे ठंड, खांसी और जुकाम में राहत मिलती है. पुराने समय में दादी–नानी इन लड्डुओं को खास तौर पर बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को खिलाती थीं ताकि सर्दी का असर शरीर पर न पड़े. ये लड्डू शरीर को मजबूत बनाते हैं और ठंड के मौसम में ऊर्जा का अच्छा स्रोत बनते हैं.
लड्डू बनाने की सामग्री और विधिबाजरे का आटा दो कपगुड़ डेढ़ कप तक (बारीक तोड़ा हुआ)देसी घी एक कपइलायची पाउडर एक छोटा चम्मचबादाम, काजू, पिस्ता एक चौथाई कपखाने वाला गोंद आधा कप
ऐसे करें तैयारलड्डू बनाने के लिए सबसे पहले कड़ाही में थोड़ा घी गर्म करें और उसमें गोंद को धीमी आंच पर फूलने तक भून लें. इसे ठंडा करके हल्का मोटा कूट लें. फिर उसी कड़ाही में थोड़ा और घी डालकर बाजरे के आटे को 12 से 15 मिनट तक धीमी आंच पर भूनें जब तक उसकी खुशबू आने लगे और रंग सुनहरा हो जाए. गैस बंद कर इसे थोड़ा ठंडा होने दें. अब इसी गर्म आटे में गुड़ डालकर अच्छे से मिलाएं ताकि गुड़ पिघल जाए. इसके बाद कुटा हुआ गोंद और कटे मेवे डालें और अच्छी तरह मिलाएं. मिश्रण गर्म रहते ही घी हाथ पर लगाकर अपनी पसंद के आकार के लड्डू बना लें. इसे आप अपनी जरूरत अनुसार छोटा या बड़ा बना सकते हैं.
सेहत के खजाने जैसे फायदेबाजरा शरीर में गर्मी और ऊर्जा पैदा करता है जिससे ठंड और मौसमी बीमारियों से बचाव होता है. गुड़ पाचन को सुधारता है और शरीर से टॉक्सिन बाहर निकालने में मदद करता है. खाने वाला गोंद हड्डियों और मांसपेशियों को मजबूत बनाने में बेहद फायदेमंद होता है, खासकर महिलाओं और बच्चों के लिए. बाजरा आयरन, फाइबर, प्रोटीन और मिनरल्स का अच्छा स्रोत माना जाता है. देसी घी इसमें मौजूद तत्वों को शरीर में बेहतर तरीके से अवशोषित करता है. इन सबके संयोजन से बना यह लड्डू सर्दियों में शरीर को गर्म, ऊर्जावान और इम्यूनिटी से भरपूर बनाता है. इसलिए यह लड्डू सर्दियों में सेहत का एक संपूर्ण खजाना माना जाता है.
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 25, 2025, 20:49 IST
homelifestyle
ठंड में बीमार पड़ते हैं? देसी लड्डू सेहत का रखेगा जबरदस्त ख्याल! जानें रेसिपी



