Rajasthan

सप्त ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने का है मन रेलवे आपके लिए लेकर आया है यह प्लान, देखें रूट और किराया-Is it your dream to visit the Sapta Jyotirlingas? Then the railway has brought this plan for you, read the full news

जयपुर. अगर आप कम खर्चे में सप्त ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है. उत्तर पश्चिम रेलवे ने शिव भक्तों को 11 दिन में सप्त ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करवाने का निर्णय किया है. इसके लिए 10 सितंबर को भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन का संचालन किया जाएगा. यह ट्रेन 10 सितंबर को श्रीगंगानगर से रवाना होकर वाया हनुमानगढ़, सादुलपुर, चूरू, सीकर, रींगस, जयपुर और अजमेर से सवारियां लेती हुए जाएगी.

इन मंदिरों में जानें का भी मिलेगा मौकाउत्तर पश्चिम रेलवे की यह यात्रा 11 दिन की होगी, जिसमें नागेश्वर (द्वारिका), सोमनाथ, त्र्यंबकेश्वर, भीमाशंकर, घृष्णेश्वर, महाकालेश्वर एवं ओमकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के साथ भेंट द्वारका एवं द्वारकाधीश मंदिर को देखने का मौका मिलेगा. रेलवे के अनुसार इस ट्रेन में थर्ड एसी कोच और आधुनिक किचन होंगे.

यह रहेगा यात्रा का किरायारेलवे ने यात्रा को दो श्रेणियों स्टैंडर्ड कैटेगरी व कंफर्ट कैटेगरी में बांटा है. स्टैंडर्ड कैटेगरी का किराया 30 हजार 155 रुपए रहेगा. इसमें एसी ट्रेन, नॉन एसी आवास और नॉन एसी बसों की व्यवस्था रहेगी. कंफर्ट कैटेगरी का किराया 37 हजार 115 रुपए होगा, जिसमें एसी ट्रेन के साथ एसी आवास और एसी बसों की सुविधा मिलेगी.

कन्फर्म बर्थ के साथ-साथ, होटल-आवास, खानपान सेवा, ट्रांसपोर्टेशन व मन्दिर दर्शन की सुविधा दी जाएगी. इंश्योरेंस के साथ सरकार/पीएसयू के कर्मचारी इस यात्रा पर वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के आधार पर पात्रता के अनुसार एलटीसी सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं.

12 को नागेश्वर, 18 को महाकाल के होंगे दर्शनरेलवे के अनुसार 11 सितंबर को द्वारकाधीश के दर्शन कर रात्रि विश्राम पुरी में रहेगा. 12 सितंबर को नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारका के दर्शन कर सोमनाथ के लिए जाएगी. इसके बाद 13 सितंबर को सोमनाथ दर्शन के बाद नासिक रवाना होगी. 14 सितंबर को त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर रात्रि विश्राम, 15 सितंबर को रवाना होकर 16 सितंबर को पुणे में भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करवाए जाएंगे.

17 सितंबर को औरंगाबाद में घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करवाए जाएंगे और उज्जैन रवानगी और 18 सितंबर को महाकालेश्वर के दर्शन और रात्रि विश्राम होगा. 19 सितंबर को ओंकारेश्वर दर्शन के बाद ट्रेन श्रीगंगानगर के लिए रवाना होगी. 20 सितंबर को वाया अजमेर, जयपुर, रींगस, सीकर, चूरू, सादुलपुर, हनुमानगढ़ होते हुए श्रीगंगानगर पहुंचेगी. यात्री इन पैकेज की बुकिंग सुविधा आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर दी गई है.

Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED : August 18, 2024, 21:37 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj