मिल गया यहां दाखिला, तो नौकरी की टेंशन खत्म! ऐसे मिलता है एडमिशन, जानें तमाम डिटेल
अक्सर माता-पिता अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित रहते हैं. उन्हें चिंता होती है कि ग्रेजुएशन के बाद कहां से MBA की पढ़ाई कराया जाए, जिससे उनका भविष्य उज्जवल रहे. इसी चिंता को लेकर उन्हें एक ऐसे कॉलेज की तलाश रहती है कि जहां से पढ़ाई करने पर प्लेसमेंट के जरिए अच्छी सैलरी के साथ नौकरी मिल जाए. ऐसे ही एक कॉलेज के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां से पढ़ाई करने पर नौकरी की टेंशन नहीं रहती है. यहां से पढ़ने वाले लगभग बच्चों को प्लेसमेंट के जरिए नौकरी मिल की उम्मीद रहती है. इस कॉलेज का नाम अरुण जेटली राष्ट्रीय वित्तीय प्रबंधन संस्थान (AJNIFM) है.
अरुण जेटली राष्ट्रीय वित्तीय प्रबंधन संस्थान (AJNIFM)AJNIFM भारत में पब्लिक पॉलिसी, फाइनेंशियल मैनेजमेंट और शासन से जुड़े अन्य विषयों पर विशेषज्ञता प्राप्त करने और प्रोफेशनल एफिशिएंसी बिल्डअप करने वाला एक बेहतरीन संस्थान है. इसकी स्थापना 1993 में भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के तहत एक पंजीकृत सोसायटी के रूप में की गई थी. इसका प्राथमिक उद्देश्य संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा चयनित अधिकारियों को प्रशिक्षित करना और उन्हें वित्तीय प्रबंधन और लेखा से संबंधित वरिष्ठ पदों के लिए तैयार करना था. इन अधिकारियों को विभिन्न सरकारी सेवाओं में वरिष्ठ और शीर्ष प्रबंधन भूमिकाओं में तैनात किया जाता है.
AJNIFM प्रशिक्षण के माध्यम से विभिन्न संस्थानों और संगठनों के प्रोफेशनल्स को स्किल्ड बनाने के साथ-साथ शासन और वित्तीय प्रबंधन के क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता वाले मानकों को सुनिश्चित करने की दिशा में कार्यरत है.
एडमिशन पाने की क्या है एलिजिबिलिटी क्राइटेरियाउम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से न्यूनतम न्यूनतम 50% अंक के साथ ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 45% अंकों के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए.
ऐसे मिलेगा यहां दाखिलाउम्मीदवार जो भी यहां दाखिला पाना चाहते हैं, उन्हें अखिल भारतीय सामान्य प्रवेश परीक्षा यानी कैट, एक्सएटी, सीएमएटी, मैट, जीमैट या सीयूईटी (पीजी) में से किसी एक में उत्तीर्ण होना चाहिए और वैध परीक्षा स्कोर प्रस्तुत करना होगा, जो 2 वर्ष से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए.
आवेदन करने की क्या है आयुसीमाजो कोई भी AJNIFM में एडमिशन के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी आयुसीमा प्रोग्राम शुरू होने की तिथि पर 30 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए. आरक्षण नीति जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के मानदंडों के अनुसार होगी.
ये भी पढ़ें…JEE में टॉप 13 रैंक, IIT Bombay से किया बीटेक, अब अमेरिका में जी रहे हैं ऐसी लाइफBihar Police में नौकरी की भरमार, 12वीं पास के लिए बेहतरीन मौका, 92000 होगी सैलरी
Tags: College education, Education news, Government College
FIRST PUBLISHED : December 15, 2024, 19:19 IST