Rajasthan

If you have also booked in these trains on 17th February then important news for you, know it otherwise you may face trouble

Agency: Rajasthan

Last Updated:February 15, 2025, 22:35 IST

17 फरवरी को मदार-पालनपुर रेलखंड पर तकनीकी कार्य के कारण कई ट्रेने रद्द होंगी और कुछ के मार्ग परिवर्तित होंगे. यात्रियों को परेशानी से बचने के लिए रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी किया है. इन ट्रेनों में कराई है BOOKING, जानें जरूरी निर्देश, वरना हो सकती है परेशानी

रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन

हेमंत लालवानी/पाली. अगर आपने ट्रेन की बुकिंग करा रखी है और 17 फरवरी को सफर करने वाले हैं, तो आपके लिए यह जरूरी खबर है. मदार-पालनपुर रेलखंड पर तकनीकी कार्य के कारण 17 फरवरी को कई ट्रेने रद्द की जाएंगी, जिससे आपकी यात्रा में परेशानी हो सकती है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मदार-पालनपुर रेलखंड पर ब्यावर-अमरपुरा स्टेशनों के बीच तकनीकी कार्य किया जा रहा है. इसी वजह से, जयपुर-मारवाड़ जंक्शन और मारवाड़ जंक्शन-जयपुर एक्सप्रेस आंशिक रूप से रद्द रहेंगी. इसके साथ ही, जयपुर से चलने वाली ट्रेन केवल ब्यावर तक चलेगी, जबकि वापसी में ट्रेन ब्यावर से जयपुर के लिए ही चलेंगी.

17 फरवरी को हो सकती परेशानीउत्तर पश्चिम रेलवे यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लगातार नई सुविधाओं का विकास कर रहा है. हालांकि, कई बार तकनीकी कार्यों के कारण ट्रेनों पर असर पड़ने से यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ता है. ऐसे में 17 फरवरी को मदार-पालनपुर रेलखंड पर चल रहे तकनीकी कार्य के कारण कुछ ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. रेलवे यात्रियों तक सूचना पहुंचाने के लिए नियमित रूप से नोटिफिकेशन जारी करता है, ताकि उन्हें यात्रा में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.

यह ट्रेन रहेंगी प्रभावितउत्तर पश्चिम रेलवे के मदार-पालनपुर रेलखंड पर ब्यावर-अमरपुरा स्टेशनों के बीच तकनीकी कार्य किया जाएगा, जिसमें ब्रिज संख्या 437 पर आरसीसी बॉक्स लगाने के कारण रेल यातायात प्रभावित होगा. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि 17 फरवरी को जयपुर-मारवाड़ जंक्शन और मारवाड़ जंक्शन-जयपुर एक्सप्रेस आंशिक रूप से रद्द रहेंगी. जयपुर से चलने वाली ट्रेन केवल ब्यावर तक चलेगी, जबकि वापसी में ट्रेन ब्यावर से जयपुर के लिए चलेगी. साथ ही, जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तित किया गया है. यह ट्रेन अब जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा के रास्ते चलेगी और मेड़ता और डेगाना स्टेशनों पर रुकेगी.

तीन ट्रेनो के समय में किया परिवर्तनइसके अलावा, तीन ट्रेनों का समय भी प्रभावित होगा. श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस ट्रेन ब्यावर स्टेशन पर 39 मिनट विलंबित रहेगी. काठगोदाम-जैसलमेर ट्रेन ब्यावर स्टेशन पर 23 मिनट विलंबित रहेगी. बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर ट्रेन अमरपुरा स्टेशन पर 24 मिनट विलंबित रहेगी. यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा की योजना इसी के अनुसार बनाएं.


First Published :

February 15, 2025, 22:35 IST

homerajasthan

इन ट्रेनों में कराई है BOOKING, जानें जरूरी निर्देश, वरना हो सकती है परेशानी

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj