जिगरा हो तो तकनीक की जरूरत नहीं… बैट को बनाया हथौड़ा, नीतीश रेड्डी ने पैट कमिंस जैसे धुरंधर को थूर दिया
नई दिल्ली. पर्थ की जिस विकेट पर भारतीय शेर एक एक कर ढेर होते गए गए वहीं, डेब्यूटेंट नीतीश कुमार रेड्डी ने बल्ले को हथौड़े की तरह चलाया. इस युवा ऑलराउंडर ने करियर के पहले टेस्ट मैच में वर्ल्ड क्लास गेंदबाजों को मुंहतोड़ जवाब दिया. या यूं कहें कि पैट कमिंस जैसे धुरंधर को थूर कर रख दिया. नीतीश ने आउट होने से 10 गेंद पहले पैट कमिंस की गेंद पर दर्शनीय छक्का जड़ा. 21 साल के इस युवा ऑलराउंडर ने पर्थ जैसी तेज और उछाल वाली पिच पर गजब का जिगरा दिखाया. दिग्गज भी नीतीश के बेखौफ बल्लेबाजी की की तारीफ करते नहीं थक रहे. इस खिलाड़ी को भविष्य का सितारा कहा जा रहा है जिसने पिछले आईपीएल सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए बैटिंग और बॉलिंग में धमाल मचाया था.
पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम की तेज और उछाल लेती पिच पर विराट कोहली, केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ी जहां सस्ते में ढेर हो गए वहां नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने एक छोर संभाले रखा. उन्होंने 59 गेंदों पर 41 रन की पारी खेली जिसमें 6 चौके और एक छक्का शामिल था. नीतीश भारतीय पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. नीतीश की शानदार पारी के दम पर भारतीय टीम ने पहली पारी में 159 रन बनाए. भारत की पहली पारी 49. 4 ओवर में ढेर हो गई. भारत की ओर से विकेटकीपर ऋषभ पंत ने 37 रन बनाए जबकि केएल राहुल 26 रन बनाकर विवादास्पद तरीके से आउट हो गए. कोहली ने 5 रन का योगदान दिया वहीं जायसवाल खाता भी नहीं खोल सके.
FIRST PUBLISHED : November 22, 2024, 13:24 IST