Health
If you have negative thoughts, then you become a victim of Depression | Depression: अगर आपको भी आते हैं नेगेटिव थॉट्स तो आप भी हैं इस बीमारी के शिकार
जयपुरPublished: Jun 07, 2023 12:48:51 pm
तनाव या डिप्रेशन एक मानसिक रोग है। यह किसी भी नकारात्मक विचार के कारण हमारे दिमाग पर पर हावी हो जाता है।
जयपुर। तनाव या डिप्रेशन एक मानसिक रोग है। यह किसी भी नकारात्मक विचार के कारण हमारे दिमाग पर पर हावी हो जाता है। इस वजह से हमारी मानसिक स्थिति पर बुरा असर पड़ता है। इसके कारण हमारा मस्तिष्क सही से काम करना बन्द कर देता है। इस स्थिति को डिप्रेशन कहते हैं। हिंदी में अवसाद के नाम से जाना जाता है। विभिन्न चिकित्सकों और वैज्ञानिकों के अनुसार यह एक नकारात्मक बीमारी है जो हमारे सोचने की क्षमता और कार्य करने की क्षमता पर असर डालती है।