Rajasthan

If you have suffered a loss in business and are going into depression, then go to this temple in Nagaur and offer prayers, your luck will change

Last Updated:May 06, 2025, 15:26 IST

नागौर के लाडनूं तहसील के कोयल गांव में स्थित सत्यनारायण भगवान का प्राचीन मंदिर भक्तों को डिप्रेशन और गृह क्लेश से मुक्ति दिलाता है. ढाई सौ साल पुराने इस मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति भी है.X
भगवान
भगवान सत्यनारायण मंदिर 

हाइलाइट्स

नागौर के कोयल गांव में सत्यनारायण भगवान का प्राचीन मंदिर है.मंदिर में पूजा से डिप्रेशन और गृह क्लेश से मुक्ति मिलती है.मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति भी स्थापित है.

नागौर. राजस्थान के नागौर जिले के लाडनूं तहसील में एक चमत्कारी मंदिर मौजूद है. इस मंदिर में भक्तों को डिप्रेशन और गृह क्लेश जैसी समस्याओं का समाधान मिलता है. यह मंदिर लाडनूं तहसील के कोयल गांव में मौजूद है. यहां पर सत्यनारायण भगवान का प्राचीन मंदिर मौजूद है. स्थानीय लोगों के अनुसार यहां पर अनेकों साधु संतों ने तपस्या की थी. यहां पर दूरदराज से भक्त सुख समृद्धि के लिए पूजा अर्चना करने के लिए आते हैं. सत्यनारायण भगवान के अलावा यहां पर भगवान हनुमान की भी प्रतिमा स्थापित है. बताया जाता है कि मंदिर में दोनों भगवान की पूजा अर्चना करने से भक्तों की मनोकामना पूरी हो जाती है. सत्यनारायण भगवान का यह मंदिर समुद्र ताल से 330 मीटर ऊंची एक पहाड़ी पर स्थित है.

कोयल गांव का सत्यनारायण मंदिर मुख्य रूप से भगवान सत्यनारायण (भगवान विष्णु का रूप) को समर्पित है. सत्यनारायण पूजा के साथ-साथ हनुमान जी की आराधना से भक्तों को मानसिक शांति और बाधाओं से मुक्ति मिलती है. यहां के स्थानीय निवासी रामजीलाल ने बताया कि अगर किसी व्यक्ति को बिजनेस में लॉस होता है और वह लगातार मानसिक अवसाद का शिकार है तो इस मंदिर में आकर पूजा अर्चना करने से उसे व्यक्ति के भाग खुल जाते हैं.

ढाई सौ साल से भी पुराना है मंदिररामजीलाल ने बताया कि यहां पर स्थित सत्यनारायण भगवान का मंदिर ढाई सौ साल से भी अधिक पुराना है. उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में पहले घना जंगल था, जहां एक साधु-संत ने तपस्या की थी. उन्होंने ही फलस्वरूप सत्यनारायण भगवान के मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति की स्थापना की थी. स्थानीय लोगों का मानना है कि हनुमान जी की मूर्ति के दर्शन से मनोकामनाएं पूरी होती हैं. कुछ भक्तों को पूजा के दौरान कांच में हनुमान जी की छवि दिखाई देने का अनुभव होता है, जिसे चमत्कारी माना जाता है. रामजीलाल ने बताया कि मंदिर में प्रत्येक पूर्णिमा को सत्यनारायण कथा और हवन का आयोजन होता है, जिसमें भक्त बड़ी संख्या में शामिल होते हैं. इस दौरान हनुमान जी की मूर्ति की भी विशेष पूजा की जाती है.

Location :

Nagaur,Nagaur,Rajasthan

homedharm

बिजनेस में हो रहा घाटा या डिप्रेशन का हैं शिकार, तो इस मंदिर में करें पूजा

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj