JEE एडवांस्ड में करना है स्कोर, तो इन बातों पर करें फोकस, IIT से पढ़ने का सपना होगा साकार

JEE Advanced 2025 Exam: दुनिया की सबसे चुनौतीपूर्ण परीक्षाओं में से एक मानी जाने वाली JEE एडवांस्ड 2025 की परीक्षा को पास करने के लिए समर्पण, अनुशासन और एक सही प्लान की जरुरत पड़ती है. इसके बिना इसे क्रैक कर पाना मुश्किल है. अगर आप भी जेईई एडवांस्ड की परीक्षा की तैयारी में लगे हैं और इस साल परीक्षा के लिए शामिल होने वाले हैं, तो नीचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें. ताकि आईआईटी से पढ़ाई करने का सपना साकार हो जाए.
NCERT से मजबूत करें बुनियादNCERT की किताबें सभी विषयों की नींव मजबूत करने के लिए बहुत ही अच्छा है. इनकी भाषा स्पष्ट है और प्रैक्टिस क्वेच्शन पेपर के दृष्टिकोण से बढ़िया होता है. विशेष रूप से फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स के लिए NCERT को गंभीरता से पढ़ें.
पाठ्यक्रम की सम्पूर्ण समझ से करें शुरुआततैयारी की नींव JEE एडवांस्ड के विस्तृत सिलेबस को समझने और उस पर महारत हासिल करने से शुरू होती है. सबसे पहले पूरे सिलेबस को कवर करें, फिर उसे छोटे-छोटे भागों में विभाजित करके प्रैक्टिस करें.
बोर्ड परीक्षाओं को भी दें प्राथमिकताकक्षा 12वीं के अंकों का JEE रैंकिंग पर असर नहीं पड़ता, लेकिन बोर्ड परीक्षा की तैयारी JEE Mains के लिए उपयोगी साबित होती है. विषय की गहराई को समझने के लिए पर्सनल क्वेश्चन का प्रैक्टिस आवश्यक है.
रेगुलर मॉक टेस्ट से बनाएं परीक्षा रणनीतिJEE की परीक्षा में अच्छा स्कोर लाने के लिए मॉक टेस्ट का प्रैक्टिस ज़रूरी है. हर टेस्ट के बाद अपनी गलतियों का विश्लेषण करें और उन्हें दोबारा न दोहराने की रणनीति बनाएं. इससे आत्मविश्वास बढ़ेगा और परफॉर्मेंस में सुधार होगा.
एक साथ दो विषयों पर ध्यान देंपरीक्षा से पहले पूरे सिलेबस का रिवीजन प्लान के अनुसार करें. एक ही विषय को लगातार कई दिन तक पढ़ने की बजाय, प्रतिदिन दो विषयों का अध्ययन करें. इससे मटेरियल ताज़ा बनी रहती है और भूलने की संभावना कम हो जाती है.
मानसिक और फिजिकल रूप से रहें तैयारJEE एडवांस्ड जैसी कठिन परीक्षा की तैयारी केवल मानसिक नहीं, फिजिकल रूप से भी ऊर्जा मांगती है. एक स्वस्थ दिनचर्या, पर्याप्त नींद, सही आहार और रेगुलर एक्सरसाइज से आपका दिमाग फोकस बना रहेगा और परफॉर्मेंस में सुधार होगा.
ये भी पढ़ें…यूपी में बनना है लेक्चरर, तो अब से चाहिए होगी ये डिग्री, इसके बिना अधूरा रह जाएगा सपनाएमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट mpresults.nic.in पर जल्द, आसानी से ऐसे कर पाएंगे चेक