Newspaper Gardening Tips | Organic Gardening | home gardening ideas | Organic Gardening Technique | kitchen gardening tips

Last Updated:December 10, 2025, 08:34 IST
Newspaper Gardening Tips: न्यूजपेपर गार्डनिंग एक आसान, ऑर्गेनिक और बेहद किफायती तकनीक है जिसमें पुराने अख़बारों का उपयोग मिट्टी को ढकने, नमी बनाए रखने और खरपतवार रोकने के लिए किया जाता है. यह तरीका कम पानी में बेहतर उत्पादन देता है और किचन गार्डन वालों के लिए एक बजट-फ्रेंडली, इको-फ्रेंडली समाधान साबित हो रहा है.
Newspaper Gardening: क्या आप न्यूजपेपर गार्डनिंग के बारे में जानते हैं? यह एक ऐसी पॉपुलर और इको-फ्रेंडली टेक्नीक है, जिससे आपके घर के पुराने अखबार बेकार जाने की बजाय गार्डन में नई जिंदगी पा सकते हैं, उन्हें सीधा रिसाइकल बिन में भेजने के बजाय, अपने बगीचे में काम लीजिए. यह तरीका पूरी तरह ऑर्गेनिक और बजट-फ्रेंडली है, आजकल ज़्यादातर अखबार नॉन-टॉक्सिक, सोया-बेस्ड इंक से प्रिंट होते हैं, जो पौधों और मिट्टी के लिए सेफ हैं.

गार्डनिंग एक्सपर्ट रमेश कुमार ने बताया कि अखबार को गार्डन में इस्तेमाल करने का सबसे कॉमन तरीका मल्चिंग है. इसके लिए आप फ्लावर बेड या वेजिटेबल पैच की मिट्टी पर अखबार की 4 से 5 लेयर्स बिछा दें और उन्हें हल्का गीला कर दें. यह घने लेयर सनलाइट को नीचे नहीं पहुंचने देतीं, जिससे वीड्स यानी खरपतवार खुद-ब-खुद ग्रो नहीं पाते. साथ ही, यह एक बैरियर का काम करके मिट्टी की नमी को इवैपोरेट होने से रोकती है. इससे आपकी वॉटरिंग की फ्रीक्वेंसी कम हो जाती है और पानी की बचत होती है.

ठंड और पेस्ट्स से बचाव: उन्होंने बताया कि अखबार पौधों के लिए एक सस्ता और असरदार प्रोटेक्टिव लेयर है. विंटर सीजन में, इसे ठंडी रातों में टेंडर प्लांट्स या नई लगाई नर्सरी के चारों ओर लपेटा जा सकता है. यह एक इंसुलेटर की तरह काम करके फ्रॉस्ट से बचाता है. कुछ कीटों को भी भ्रमित करने में यह मददगार हो सकता है. इसी तरह, ट्रांसप्लांटिंग के समय अगर रूट बॉल को नम अखबार में लपेटकर ले जाया जाए, तो पौधे का ट्रांसप्लांट शॉक कम हो जाता है और रूट्स मॉइश्चर बनाए रख पाते हैं.
Add as Preferred Source on Google

सीड जर्मिनेशन: अखबार से बने जैविक रूप से घुलने वाले बायोडिग्रेडेबल पॉट्स बनाना बहुत आसान है. इन पॉट्स में सीधे सीड सो कर उनका जर्मिनेशन कराया जा सकता है. जब पौधा तैयार हो जाए, तो इस पूरे पॉट को ही गमले या जमीन में लगा दें. अखबार जल्द ही मिट्टी में मिल जाएगा और पौधे की जड़ें बिना रुकावट बढ़ेंगी. इससे रूट डिस्टर्बेंस नहीं होता और पौधे का ग्रोथ रेट बना रहता है. यह ट्रांसप्लांटिंग का सबसे जेंटल तरीका माना जाता है.

कंपोस्ट क्वालिटी: गार्डनिंग एक्सपर्ट के अनुसार होम-मेड कंपोस्ट बना रहे हैं, तो अखबार एक बेहतरीन ब्राउन मैटर का काम करता है. इसे हरे किचन वेस्ट के साथ मिलाने से कार्बन और नाइट्रोजन का बैलेंस ठीक रहता है, जिससे कंपोस्टिंग प्रोसेस तेज और बेहतर होती है. अखबार के टुकड़े कंपोस्ट में एयरेशन भी बढ़ाते हैं. मिट्टी में मिलाने पर, यह धीरे-धीरे डीकंपोज होकर ऑर्गेनिक मैटर बढ़ाता है, जिससे सॉइल टेक्सचर और फर्टिलिटी इम्प्रूव होती है.

न्यूजपेपर गार्डनिंग रिसाइकिल, रीयूज और रिड्यूस के प्रिंसिपल्स पर अमल करना सिखाती है. यह तकनीक शहरी बागवानों के लिए वरदान है, जिनके पास स्पेस और रिसोर्स दोनों सीमित हैं. अपने वेस्ट को वेल्थ में बदलने का यह आइडिया न सिर्फ आपके गार्डन को हेल्दी बनाता है, बल्कि पर्यावरण के प्रति हमारी जिम्मेदारी का एहसास भी दिलाता है। यह गार्डनिंग का स्मार्ट और क्लीन तरीका है
First Published :
December 10, 2025, 08:30 IST
homeagriculture
सिर्फ अख़बार से उगाएं भरपूर सब्जियां, ऑर्गेनिक तरीका जो बदल देगा आपका गार्डन



