Entertainment
Jailer Rajinikanth charge 110 crore for film says reports | ‘जेलर’ में रजनीकांत ने बना दिया नया रिकॉर्ड, फिल्म का आधा बजट ही अपनी फीस में ले उड़े

हैदराबाद तेलंगानाPublished: Aug 05, 2023 08:54:57 pm
Jailer: जेलर में जो फीस रजनीकांत ने एक्टर के तौर पर ली है, वो एक रिकॉर्ड है। ये एक अरब से ज्यादा है।
रजनीकांत की ‘जेलर’ से बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन की उम्मीद की जा रही है।
Jailer: स्टार एक्टर रजनीकांत 2 साल के बाद ‘जेलर’ से बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। 10 अगस्त को आ रही इस फिल्म में रजनीकांत की फीस के बारे में जो जानकारी सामने आ रही है, वो चौंकाने वाली है। फिल्म के बजट का करीब आधा हिस्सा उनकी फीस है। नेल्सन दिलीप कुमार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का बजट 225 करोड़ का है। जिसमें से 49 फीसदी हिस्सा रजनीकांत की फीस है।