किराए के मकान में रहते हैं तो आज ही कर लें ये काम, सरकार ने किराएनामे के नियमों में कर दिया है बड़ा बदलाव

Last Updated:March 03, 2025, 12:56 IST
Rajasthan Rental Property Registration Rule: राजस्थान में अब एक साल से कम समय के लिए किराए पर ली जाने वाली संपत्ति का भी रजिस्ट्रेशन करना होगा. इस नए बदलाव से मकान मालिकों को काफी अधिक फायदा मिलेगा. वहीं एक साल…और पढ़ें
10 लाख तक की संपत्ति पर 200 रुपए स्टाम्प ड्यूटी <br><br>
हाइलाइट्स
राजस्थान में 1 साल से कम किराए पर संपत्ति का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य.10 लाख तक की संपत्ति पर 200 रुपए स्टाम्प ड्यूटी लगेगी.ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से मकान मालिक और किराएदारों को राहत.
जयपुर. काम और पढ़ाई के लिए अपने घर को छोड़कर दूसरी जगह पर किराए के मकान में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है. राजस्थान में अब एक साल से कम समय के लिए किराए पर ली जाने वाली संपत्ति का भी रजिस्ट्रेशन करना होगा. नए कानून के तहत रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा. आपको बता दें अभी एक साल से कम समय के लिए ली गई संपत्तियों का रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी नहीं था, लेकिन अब जरूरी हो गया है. इससे खासकर उन लोगों पर असर पड़ेगा जो कम अवधि के लिए किराए पर मकान लेते हैं.
10 लाख तक की संपत्ति पर 200 रुपए स्टाम्प ड्यूटीइस नए बदलाव से किराएनामे से किराएदारों का रजिस्ट्रेशन भी अब कराया जा सकेगा. नाम और पते की जानकारी मिलने से उनकी पहचान का पता करना भी आसान होगा. इसके अलावा दस लाख रुपए तक की दुकान या कोई भी संपत्ति है, उस पर सिर्फ 200 रुपए ही स्टाम्प ड्यूटी लगेगी. वर्तमान में किराएनामे पर 0.02 प्रतिशत स्टाम्प ड्यूटी है.
1 साल से कम के पट्टों का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन
नए सिस्टम के प्रावधान किया गया है कि एक साल से कम की अवधि के पट्टों का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन होगा. इसके लिए आम लोगों को रजिस्ट्रेशन कार्यालय तक नहीं जाना होगा. इससे जनता को कोई परेशानी नहीं होगी. उन्हें बार-बार कार्यालय के चक्कर भी नहीं काटने पड़ेंगे और आसानी से घर बैठे पट्टों का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.
मकान मालिकों को मिलेगी राहतइस नए बदलाव से मकान मालिकों को काफी अधिक फायदा मिलेगा. अगर कोई किरायेदार किसी अप्रिय घटना या वारदात को अंजाम भी देता है, तो उसकी सारी डिटेल पुलिस को आसानी से मिल जाएगी. वहीं, एक साल से कम किराए पर लेने वाली संपति का रजिस्ट्रेशन कराने से मकान मालिक और किराएदारों के बीच अनबन की स्थिति भी नहीं रहेगी. इस नए बदलाव से दोनों को ही फायदा होगा.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 03, 2025, 12:56 IST
homerajasthan
सरकार ने किराएनामे के नियमों में किया बदलाव, अब पहले करना होगा यह काम