घर में इस पौधे को लगा दिया तो बरसने लगेगा धन! लेकिन इन बातों का रखें ध्यान वर्ना होगा भारी नुकसान
मनी प्लांट को धन का पौधा भी कहा जाता है. ये पौधा खासतौर शहरी क्षेत्रों में लोकप्रिय है. इस पौधे को लेकर मान्यता है कि यह घर में समृद्धि और धन को आकर्षित करता है. भीलवाड़ा के पंडित कमलेश व्यास के अनुसार, वास्तु शास्त्र और फेंगशुई में इसे शुभ माना गया है.
मनी प्लांट की पत्तियां सिक्कों की तरह होती हैं जो इसे धन का प्रतीक बनाती है. इसे घर में सकारात्मक ऊर्जा लाने और आर्थिक स्थिति सुधारने का प्रतीक माना जाता है.
मनी प्लांट लगाने की दिशा और स्थान
मनी प्लांट को दक्षिण-पूर्व दिशा में लगाना सबसे शुभ माना जाता है. यह दिशा घर की संपत्ति और धन से संबंधित होती है. इस दिशा में पौधा लगाने से आर्थिक स्थिरता और धन की वृद्धि होती है. मनी प्लांट को घर के भीतर जैसे लिविंग रूम, बालकनी या खिड़की के पास रखना चाहिए. इसे बेडरूम में लगाने से बचना चाहिए क्योंकि यह रिश्तों में तनाव पैदा कर सकता है.
देखभाल के जरूरी टिप्स
मनी प्लांट की देखभाल भी बहुत जरूरी है. इसके बिना यह पौधा खराब सकता है. मनी प्लांट को नियमित पानी देना चाहिए लेकिन जलभराव से बचें. ज्यादा पानी हो जाने से इससे पौधा सड़ सकता है और नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न हो सकती है.
ये भी पढ़ें: सांप के डंसने का ‘तरीका’ बता देगा जहरीला था या नहीं, अगर बना है ऐसा निशान तो समझिए काम-तमाम!
आपको बता दें कि इसे कांच के बर्तन में लगाना शुभ माना जाता है. लेकिन धातु के गमले में इसको लगाने से बचें क्योंकि इससे धन की ऊर्जा अवरुद्ध हो सकती है.
पौधे की सूखी या कटे-फटे पत्तियां तुरंत हटा देनी चाहिए. यह नकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक होती है. पौधे को दीवार या किसी संरचना का सहारा देना चाहिए ताकि यह बेल की तरह फैल सके. इससे धन की वृद्धि और घर की समृद्धि में सुधार होता है.
पौधे का वैज्ञानिक आधार
इस पौधे को लगाने का वैज्ञानिक आधार भी है. वैज्ञानिक दृष्टिकोण से मनी प्लांट घर के वातावरण को शुद्ध करने का काम करता है. यह हवा से हानिकारक तत्वों को अवशोषित करके घर की हवा को स्वच्छ बनाता है. स्वच्छ और ताजगी भरी हवा मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर करती है, जिससे कार्यक्षमता बढ़ती है और आर्थिक समृद्धि में योगदान होता है.
ये भी पढ़ें: पटना वासियों जान लीजिए कहां बन रहा है आपका नया अंचल कार्यालय? जमीन के कागजातों के लिए यहीं लगाना होगा चक्कर
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Dharma Granth, Local18
FIRST PUBLISHED : September 4, 2024, 15:13 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.