शादी में डीजे बजाया तो 21 हजार और विवाहित महिला को भगाया तो देने होंगे 2.5 लाख रूपए, जानिए क्यों इस समाज ने लिया ये फैसला

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 20, 2025, 15:25 IST
जिले के आबूरोड धनकुकडी मंदिर परिसर में हुई भील समाज के विभिन्न गांवों के पंच पटेलों की अहम बैठक में समाज से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. अगर समाज के नियमों का कोई भी गांव या पांच पटेल पालन नहीं करता है, तो उस…और पढ़ेंX
भील समाज की बैठक
सिरोही: शादी में डीजे बजाया, तो 21 हजार का जुर्माना और शादीशुदा महिला को भगाकर ले जाने पर ढाई लाख रुपए का जुर्माना देना पड़ेगा. चौकिए नहीं, ये अनोखा फैसला राजस्थान के सिरोही जिले के जनजाति भील समाज ने लिया है. जिले के आबूरोड धनकुकडी मंदिर परिसर में हुई भील समाज के विभिन्न गांवों के पंच पटेलों की अहम बैठक में समाज से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. बैठक में लिए गए फैसलों का पेम्पलेट बनवा कर सभी पांच पटेलों को वितरित किया गया, ताकि ज्यादा से ज्यादा समाजबन्धुओं तक ये संदेश पहुंच सके.
इन चीजों पर होगी पाबंदी
बैठक में लिए गए फैसलों में शादी से पहले सगाई के लिए लड़के और लड़की के एक दूसरे के घर जाने पर केवल मीठी प्रसादी यानी केवल मिठाई को ही शामिल करने की सहमति दी है. इसमें बकरा (नॉन वेज), शराब पर पाबंदी लगा दी है. अगर समाज के नियमों का कोई भी गांव या पांच पटेल पालन नहीं करता है, तो उस गांव पर 1 लाख 51 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा. साथ ही उस गांव को समाज से अलग कर समाज के पंच पटेल के यहां भी कोई नहीं जाएगा. धनकुकडी माताजी भील समाज वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष ग्यारसाराम भील, कोषाध्यक्ष रमेशभाई भील, सचिव गोविंदराम भील समेत आबूरोड, माउंट आबू और आसपास के गांवों के पंच पटेल शामिल हुए थे.
शादी में नहीं बजा सकते डीजे, पारम्परिक वाद्य यंत्र का ही उपयोग
बैठक में शादी समारोह और अन्य आयोजनों को लेकर भी कई निर्णय लिए गए. जिसमें शादी समारोह में डीजे बजाने पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है. इसकी जगह समाज के पारम्परिक वाद्य यंत्रों का उपयोग किया जाएगा. कोई व्यक्ति शादी में डीजे बजाता है, तो उसे 21 हजार का जुर्माना भरना पड़ेगा. इस दौरान डीजे बजाने को लेकर किसी प्रकार का विवाद होता है, तो उसकी जिम्मेदारी भी शादी वाले परिवार की होगी. किसी व्यक्ति की मौत होने पर कोटिया प्रथा (समाज के सभी परिवार और रिश्तेदार कपड़े ले जाते है) उसे भी बंद करने का फैसला किया है. इसकी जगह केवल सगे संबंधी ही कपड़े डाल सकते हैं और बाकी समाज के लोग फूल, माला या नारियल दे सकते हैं.
विवाहिता और कुंवारी लड़की को भगाने पर जुर्माना
बैठक में लड़की के परिवार की सहमति से शादी करने पर 50 हजार का दापा (एक राशि जो लड़की के परिवार को दी जाती है) भरना पड़ेगा. वहीं विवाहित महिला को भगाकर शादी की नीयत से ले जाने पर 2 लाख 50 हजार का जुर्माना देना पड़ेगा और महिला वापस पहले वाले पति से ही शादी करेगी. अविवाहित युवक-युवती के बिना लड़की के परिवार की सहमति के भागने पर 1 लाख 50 हजार रुपये का जुर्माना भरना होगा. इस मामले में लड़का कुंवारा होने पर लड़की के साथ रह सकता है.
First Published :
February 20, 2025, 15:24 IST
homerajasthan
इस समाज ने लिया अनोखा फैसला, शादीशुदा महिला को भगाने पर देने होंगे 2.5 लाख और.