जान बची तो याद आए फैंस, दिल का दौरा पड़ने के बाद तमीम इकबाल ने बताया- ट्रेनर ने कैसे दी दूसरी जिंदगी | Tamim Iqbal reveals who saved his life after heart attack Bangladesh Cricketer discharged from hospital

Last Updated:March 30, 2025, 08:06 IST
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल दिल का दौरा पड़ने के बाद ठीक हो रहे हैं और प्रशंसकों के प्यार से अभिभूत हैं. उन्होंने इसे नया जीवन बताया. तमीम ने 70 टेस्ट और 243 वनडे खेले हैं.
बांग्लादेश के तमीम इकबाल (बाएं) मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ा था. (AP)
नई दिल्ली. बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को चार दिन बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. अस्पताल से घर लौटने के बाद उन्होंने कहा कि वे पिछले कुछ दिनों में प्रशंसकों से मिले अपार प्रेम से ‘बेहद अभिभूत’ हैं. पूर्व क्रिकेटर ने इसे ‘नया जीवन’ बताया क्योंकि दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें ठीक होने के लिए लंबा रास्ता तय करना है.
36 वर्षीय तमीम इकबाल को सोमवार को ढाका प्रीमियर डिवीजन मैच के दौरान फील्डिंग करते समय सीने में तेज दर्द हुआ था. तमीम को अस्पताल ले जाया गया जहां उनके दिल की एक धमनी में रुकावट के कारण उन्हें आपातकालीन ऑपरेशन कराना पड़ा. चार दिन बाद अस्पताल से छुट्टी मिलने पर तमीम ने अपने फेसबुक पेज पर बांग्ला में पोस्ट किए गए संदेश में कहा, ‘आप सभी की दुआओं की बदौलत मैं अब घर पर हूं.’ उन्होंने कहा, ‘इन चार दिनों में मैंने अपने आस-पास के माहौल को जाना है. मुझे एक नया जीवन मिला है. इस अहसास में सिर्फ प्यार और आभार है. मुझे अपने पूरे करियर में आपका प्यार मिला है. लेकिन अब मैंने इसे और भी ज्यादा महसूस किया है. मैं बेहद अभिभूत हूं.’
तमीम ढाका प्रीमियर डिवीजन क्रिकेट लीग में शिनेपुकुर क्रिकेट क्लब के खिलाफ मैच में मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब की अगुआई कर रहे थे जब उन्हें बेचैनी महसूस हुई. डॉक्टरों, अस्पतालों, सहायक कर्मचारियों और व्यक्तियों, विशेष रूप से ट्रेनर याकूब चौधरी दलीम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए तमीम ने कहा, ‘हमारे ट्रेनर याकूब चौधरी दलीम भाई को कैसे धन्यवाद दूं, मुझे वास्तव में नहीं पता.’
उन्होंने कहा, ‘मुझे बाद में पता चला. डॉक्टरों ने बताया कि अगर दलीम भाई ने उस वक्त ठीक से सीपीआर नहीं दिया होता तो मैं बच नहीं पाता. पूरी तरह से ठीक होने का रास्ता अभी लंबा है. मुझे और मेरे परिवार को अपनी दुआओं में रखें. सभी का जीवन सुंदर और शांतिपूर्ण हो. सभी के लिए प्यार.’
तमीम इकबाल ने इस साल जनवरी में दूसरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. इससे पहले जुलाई 2023 में उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इसी तरह की घोषणा की थी लेकिन बांग्लादेश की तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना के हस्तक्षेप के बाद 24 घंटे के भीतर अपना फैसला बदल दिया था. आखिरी बार 2023 में राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने वाले तमीम ने बांग्लादेश के लिए 70 टेस्ट और 243 वनडे खेले जिसमें उन्होंने क्रमशः 5,134 और 8,357 रन बनाए. उन्होंने 78 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1,758 रन भी बनाए हैं.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
March 30, 2025, 08:06 IST
homecricket
जान बची तो याद आए फैंस,दिल का दौरा पड़ने के बाद क्रिकेटर को मिली दूसरी जिंदगी