फ्रिज की ये 5 टिप्स याद रखेंगे तो गर्मी में नहीं भागेगा मीटर, बिजली बिल आएगा कम, 90% लोग करते हैं गलती!
गर्मी बहुत तेजी से बढ़ने लगी है, और ऐसे में खुद की केयर के साथ-साथ घर में रखे अप्लायंस की देखभाल भी बहुत जरूरी है. गर्म मौसम में कुछ इलेक्ट्रॉनिक आइटम के बिना तो काम चलता मुश्किल हो जाता है. उदाहरण के तौर पर फ्रिज की बात करें तो गर्मी में इसकी जरूरत बहुत पड़ती है. ठंडे पानी के साथ-साथ इसमें खाना भी सेफ रहता है और जल्दी खराब नहीं होता है. लेकिन बहुत कम लोग ये जानते होंगे कि अगर फ्रिज को ठीक से इस्तेमाल न किया जाए तो ये तो खराब होती ही है, साथ ही इससे बिजली बिल भी बढ़ने का खतरा रहता है. इसलिए आइए जानते हैं कि किन चीज़ो को ध्यान में रखना बहुत जरूरी होता है ताकि बिजली बिल को बचाया जा सके.
सबसे पहले तो ये जरूर नोट कर लें कि अगर आप इस साल नया फ्रिज लेने की सोच रहे हैं तो आपको 5 स्टार रेटिंग वाली फ्रिज खरीदनी चाहिए.
ये भी पढ़ें-गर्मी में तेजी से भागता है बिजली बिल मीटर, 5 आदत बदलेंगे तो राहत के साथ आधा हो जाएगा खर्च!
Location: फ्रिज की देखभाल का एक हिस्सा ये भी है कि ये जरूर चेक करें कि आप फ्रिज को किस जगह पर रख रहे हैं. कभी भी फ्रिज को ऐसी जगह पर न रखें जहां सूरज की रोशनी उसपर डायरेक्ट आ रही हो. इसके अलावा इसे ओवन, माइक्रोवेव, गैस स्टोव या कूकर के आसपास भी रखने से बचें. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपका फ्रिज तेजी से गर्म जाएगी और ठंडा करने के लिए कंप्रेसर को ज्यादा एनर्जी की जरूरत पड़ेगी.
Overload: अपने फ्रिज में उसकी क्षमता से ज्यादा सामान भरने से ठंडी हवा का सर्कूलेशन रुक जाता है. इसका मतलब है कि रेफ्रिजरेटर को ठंडा करने के प्रोसेस में बहुत अधिक समय और एनर्जी खर्च होती है.
ये भी पढ़ें- गर्मी में ये 5 काम किए बिना भूलकर भी ON न करें AC, बर्बाद हो जाएंगे पैसे, तबाह होगा कमरा
Food Store: गर्म खाने को फ्रिज में रखने से बचना चाहिए. अगर कोई ऐसा करता है तो फ्रिज के अंदर का तापमान बढ़ जाता है. हाई टेम्प्रेचर फ्रिज के कंप्रेसर पर ज़्यादा काम करने के लिए दबाव डालता है, और ये सामान्य से ज़्यादा बिजली की खपत करता है.
Fridge Cleaning: अपने रेफ्रिजरेटर को साफ करने से खराब गंध या दाग से छुटकारा तो मिलता ही है, साथ ही ऐसा करने से बिजली की बचत हो सकती है. पीछे के कॉइल आपके रेफ्रिजरेटर को ठंडा करने के लिए काम करते हैं, और अगर वे गंदगी से ढके हुए हैं, तो उनके लिए काम करना ज्यादा मेहनत वाला होता है और इससे बिजली खर्च होती है.
.
Tags: Mobile Phone, Tech Knowledge, Tech Tricks
FIRST PUBLISHED : April 21, 2024, 12:30 IST