अगर आपके स्मार्ट TV में दिखे ये संकेत तो मतलब कोई सुन रहा है आपकी बातें, हैकर ने लिया एक्सेस, फौरन ये कर लें

Last Updated:January 03, 2026, 13:45 IST
आज के स्मार्ट टीवी इंटरनेट से जुड़े होते हैं, जिससे हैकिंग और डेटा चोरी का खतरा बढ़ गया है. जानें स्मार्ट टीवी हैक होने के हिंट और खुद को सुरक्षित रखने के आसान उपाय.

आज के समय में स्मार्ट टीवी सिर्फ टीवी नहीं रह गए हैं, बल्कि ये इंटरनेट से जुड़े कंप्यूटर भी बन चुके हैं. नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, ब्राउज़र, ऐप्स और वॉयस असिस्टेंट जैसे फीचर्स इन्हें स्मार्ट बनाते हैं, लेकिन इसी वजह से ये हैकर्स के लिए आसान निशाना भी बन जाते हैं. अगर आपका स्मार्ट टीवी सुरक्षित नहीं है, तो आपकी प्राइवेसी खतरे में पड़ सकती है.

अचानक अपने आप चालू या बंद होना: अगर आपका स्मार्ट टीवी बिना रिमोट छुए अपने आप चालू या बंद होने लगे, या फिर वॉल्यूम और चैनल अपने आप बदलने लगें, तो यह सिर्फ कोई सामान्य खराबी नहीं हो सकती. कई बार हैकर्स रिमोट एक्सेस के ज़रिए टीवी को कंट्रोल करने की कोशिश करते हैं, जिसकी वजह से ऐसा अजीब व्यवहार देखने को मिलता है.

अनजान ऐप्स या सेटिंग्स में बदलाव: अगर आपके स्मार्ट टीवी में ऐसे ऐप्स दिखाई देने लगें जिन्हें आपने कभी इंस्टॉल नहीं किया है, या फिर सेटिंग्स अपने आप बदल रही हों, तो आपको सावधान हो जाना चाहिए. हैकर्स अक्सर मालवेयर से भरे ऐप्स इंस्टॉल कर देते हैं, जिससे उन्हें आपकी गतिविधियों पर नजर रखने या आपका डेटा चुराने की अनुमति मिल जाती है.
Add as Preferred Source on Google

कैमरा और माइक्रोफोन से जुड़े खतरे: आजकल कई स्मार्ट टीवी में इन-बिल्ट कैमरा और माइक्रोफोन होते हैं. अगर आपको कैमरे की लाइट बिना वजह जलती हुई दिखाई दे, या बिना किसी वॉयस कमांड के टीवी अपने आप एक्टिव हो जाए, तो यह एक गंभीर संकेत हो सकता है. हो सकता है कि कोई आपका बातचीत सुन रहा हो या आपको देख रहा हो.

इंटरनेट धीमा होना या असामान्य डेटा का इस्तेमाल: अगर स्मार्ट टीवी इस्तेमाल करते समय आपका इंटरनेट अचानक धीमा हो जाए या डेटा बहुत तेजी से खत्म होने लगे, तो यह हिंट हो सकता है कि बैकग्राउंड में कुछ संदिग्ध गतिविधि चल रही है. कई बार हैक हो चुका टीवी किसी दूसरे सर्वर से कनेक्ट होकर डेटा भेजने लगता है.

पॉप-अप विज्ञापन और अजीब मैसेज: अगर आपके स्मार्ट टीवी पर बार-बार अजीब पॉप-अप विज्ञापन दिखाई दें या अपने आप संदिग्ध वेबसाइट खुलने लगें, तो यह भी खतरे की घंटी हो सकती है. इसका मतलब यह हो सकता है कि आपका टीवी एडवेयर या वायरस से संक्रमित हो गया है, जिससे आगे चलकर और भी नुकसान हो सकता है.

खुद को कैसे रखें सेफ? अपने स्मार्ट टीवी को सुरक्षित रखने के लिए उसका सॉफ्टवेयर नियमित रूप से अपडेट करना बहुत ज़रूरी है. अनजान ऐप्स डाउनलोड न करें, टीवी को पब्लिक वाई-फाई से कनेक्ट करने से बचें और अगर ज़रूरत न हो तो कैमरा और माइक्रोफोन बंद रखें. मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करें और अलग नेटवर्क का इस्तेमाल करने से भी खतरा काफी हद तक कम किया जा सकता है.
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
January 03, 2026, 13:45 IST
hometech
अगर आपके स्मार्ट TV में दिखे ये संकेत तो मतलब कोई सुन रहा है आपकी बातें



