Cancer: ये लक्षण दिखें तो हो जाएं सावधान, लंग कैंसर की हो सकती है शुरुआत, जानें एक्सपर्ट की राय
Almora: भारत में लगातार कैंसर के केसेस बढ़ते जा रहे हैं और कैंसर एक ऐसी बीमारी है जो शरीर के किसी भी अंग में हो सकती है. एक ऐसा कैंसर है फेफड़ों का कैंसर. इस कैंसर और इसके लक्षणों के बारे में लोगों को कम जानकारी रहती है. इस बीमारी से संबंधित जरूरी चीजों के बारे में आज हम विस्तार से बात करेंगे. उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के मेडिकल कॉलेज के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राहुल सिंह से लंग कैंसर के बारे में विस्तार से चर्चा हुई उन्होंने बताया कि ये समस्या होने पर कई लक्षण ऐसे दिखते हैं जो सामान्य लगते हैं.
ऐसे हो सकते हैं लक्षणकैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राहुल सिंह ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि लंग कैंसर के कई लक्षण देखने को मिलते हैं जिसमें सांस लेने में दिक्कत होना, खांसी में बलगम आना, खांसी कई बार होना, बलगम में लाली आना, सांस लेने में दर्द, छाती में दर्द, वजन गिरना मुख्य सिम्पटम माने जाते हैं. अगर किसी को इस तरह की के लक्षण लगातार दिखें तो उन्हें तुरंत डॉक्टर के पास जाकर सलाह लेनी चाहिए.
स्मोकिंग है खतरनाकफेफड़ों के कैंसर की सबसे बड़ी वजह धूम्रपान है. जो भी धूम्रपान करता है उसके लिए ये किसी भी स्टेज पर हानिकारक हो सकता है. इसके अलावा हमारा वातावरण ऐसा हो चुका है कि जिस कारण से पॉल्यूशन का खतरा भी बढ़ रहा है और इस वजह से फेफड़े का कैंसर भी हो सकता है. इसके लिए हर किसी को अपनी दिनचर्या ठीक करनी चाहिए. सुबह के वक्त व्यायाम करना चाहिए, अच्छी लाइफ स्टाइल और खान-पान पर ध्यान देने की जरूरत भी है.
पुरुषों में ज्यादा समस्याअल्मोड़ा में 40 की उम्र के ऊपर के लोगों में लंग कैंसर देखने को मिल रहा है, जिसमें महिला और पुरुष दोनों ही शामिल हैं लेकिन सबसे ज्यादा पुरुषों में फेफड़े का कैंसर पाया जाता है. अल्मोड़ा में जबसे कीमोथेरेपी शुरू हुई है तब से हर महीने करीब 20 पेशेंट यहां पर आ रहे हैं. डॉ राहुल सिंह ने ये भी बताया कि लंग कैंसर के तीन का इलाज हो सकते हैं. ये हैं ऑपरेशन, कीमोथेरेपी और रेडिएशन थेरेपी. बाकी बहुत कुछ पेशेंट की कंडीशन और स्टेज पर निर्भर करता है.
Tags: Almora News, Health, Local18, UP Uttarakhand, Special Project
FIRST PUBLISHED : October 10, 2024, 12:24 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.