MBA की यहां से कर ली पढ़ाई, तो लाइफ हो जाएगी चकाचक, मिलता है 54 लाख का पैकेज

अक्सर देखा गया है कि ग्रेजुएशन के बाद अधिकांश लोग MBA की पढ़ाई करने के पीछे भागते हैं. MBA की पढ़ाई करने के पीछे लोगों का मकसद अच्छी सैलरी पैकेज वाली नौकरी (Job) पाना होता है. लेकिन जो भी MBA की पढ़ाई करना चाहते हैं, उनकी ख्वाहिश आईआईएम से पढ़ाई करने का होता है. आईआईएम से पढ़ाई करने के लिए युवाओं को CAT की परीक्षा को पास करना होता है. इसके बिना यहां से पढ़ाई करना मुश्किल होता है. अगर आप कैट की परीक्षा को पास कर भी लेते हैं, तो चिंता रहती है कि कहां एडमिशन लिया जाए जहां से प्लेसमेंट के जरिए अच्छी सैलरी पैकेज वाली नौकरी मिल जाए. ऐसे ही एक कॉलेज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका नाम आईआईएम मुंबई है.
यहां मिलता है 54 लाख का पैकेजभारतीय प्रबंधन संस्थान, मुंबई (IIM Mumbai) ने वर्ष 2025 बैच के लिए अपने प्लेसमेंट सीजन का शानदार समापन किया है. इस वर्ष का उच्चतम वार्षिक पैकेज 54 लाख रुपये प्रति वर्ष रहा, जो संस्थान का अब तक का सबसे अधिक है. प्लेसमेंट प्रक्रिया में 78 कंपनियों ने भाग लिया और कुल 373 ऑफर दिए गए हैं. इस सीजन की खास उपलब्धियों में कोका-कोला द्वारा दिया गया 5 लाख रुपये का इंटर्नशिप स्टाइपेंड शामिल है. यह उद्योग जगत में पेशेवर इंटर्नशिप के लिए एक नई ऊंचाई को दर्शाता है.
इन टॉप कंपनियों से मिले ऑफरइसके अलावा, Microsoft, Amazon, Accenture और कई अन्य FMCG कंपनियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिसमें Microsoft ने टॉप वार्षिक पैकेज की पेशकश की. यह प्लेसमेंट सीजन 25 नवंबर को शुरू हुआ और इसमें औसत स्टाइपेंड में 15% की बढ़ोतरी देखी. यह आंकड़ा न केवल संस्थान की उत्कृष्टता का प्रमाण है, बल्कि उद्योग की आवश्यकताओं के साथ संस्थान के पाठ्यक्रम के तालमेल को भी दर्शाता है.
इंडस्ट्री-केंद्रित है पाठ्यक्रमIIM मुंबई के निदेशक प्रो. मनोज कुमार तिवारी ने इस उपलब्धि पर कहा है कि प्लेसमेंट के नतीजे हमारे छात्रों की प्रतिभा और संस्थान के उच्च शैक्षणिक मानकों का प्रमाण हैं. हमारा इंडस्ट्री-केंद्रित पाठ्यक्रम छात्रों को कंपीटेटिव माहौल में बेहतरीन के लिए तैयार करता है. प्लेसमेंट प्रक्रिया में कंसल्टिंग, IT, FMCG और BFSI जैसे क्षेत्रों ने प्रमुखता हासिल की हैं. इसके साथ ही प्रौद्योगिकी और स्थिरता-केंद्रित भूमिकाओं में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई.
IIM मुंबई के आधिकारिक बयान में कहा गया है कि रुचिकर सैलरी पैकेज, टॉप कंपनियों की भागीदारी, और रिकॉर्ड-तोड़ ऑफर हमारे छात्रों के उज्जवल भविष्य को दर्शाते हैं. यह न केवल संस्थान की सफलता का प्रतीक है, बल्कि वैश्विक स्तर पर उद्योग जगत में हमारी बढ़ती प्रासंगिकता को भी दर्शाता है. IIM मुंबई ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वह भविष्य के बिजनेस लीडर्स को तैयार करने के अपने उद्देश्य में सफल है.
ये भी पढ़ें…CRPF में बिना लिखित परीक्षा नौकरी पाने का अवसर, बस चाहिए है ये योग्यता, 75000 मिलेगी मंथली सैलरी
Tags: Education news, IIM Ahmedabad
FIRST PUBLISHED : December 14, 2024, 14:29 IST