अगर इन 3 कक्षाओं में किया टॉप…तो सरकार देगी 40 हजार से 1 लाख का इनाम और स्कूटी, पढ़े डिटेल

भीलवाड़ा. भीलवाड़ा शहर सहित जिले भर के 8वीं क्लास से 12वीं कक्षा तक में पढ़ने वाली गर्ल्स स्टूडेंट्स को पढ़ाई को लेकर प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार कई योजनाएं निकलती है जिससे उन्हें आर्थिक रूप से मदद मिल सके. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 8, 10 और 12वीं की छात्राओं के लिए अच्छी खबर है.
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 8, 10 और 12वीं की छात्राओं को इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार योजना के तहत पुरस्कार के लिए ऑनलाइन प्रस्ताव आमंत्रित किए हैं. सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को 20 दिसंबर तक प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए हैं. बालिका शिक्षा फाउंडेशन के सचिव तेजपाल मुंड ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे चयनित पात्र बालिकाओं के ऑनलाइन प्रस्ताव शाला दर्पण पोर्टल के बेनिफिशियरी स्कीम पोर्टल पर लॉगिन आईडी से भरें. इसके अलावा कक्षा 12वीं की पात्र बालिकाओं को पुरस्कार राशि के साथ एक स्कूटी भी दी जाएगी.
8 क्लास की स्टूडेंट्स को मिलेंगे 40 हजार रुपएअतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक भीलवाड़ा ने नारायण जागेटिया ने बताया कि इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार योजना के तहत पुरस्कार के लिए ऑनलाइन प्रस्ताव आमंत्रित किए हैं. सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को 20 दिसंबर तक प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए हैं. पुरस्कार राशि के तहत 8वीं टॉपर को 40,000 रुपए और 10 वीं टॉपर को 75,000 रुपए जबकि 12 वीं टॉपर को 1,00,000 रुपए मिलेंगे.
FIRST PUBLISHED : November 26, 2024, 15:01 IST