फोन में सिर्फ इन दो सेटिंग को बंद करेंगे तो 1-2 घंटे ज्यादा चलेगी बैटरी! आधे से ज्यादा लोग इससे अनजान
ऐपल आईफोन यूज़र्स की हमेशा ये शिकायत रहती है कि उनकी बैटरी ज्यादा देर तक नहीं चल पाती है. कुछ लोगों का तो मॉडल बहुत पुराना हो जाने के कारण ऐसा होता है, वहीं कई ऐसे भी लोग लोग हैं जिनकी खुद की लापरवाही से ऐसा होता है. अगर आप भी बैटरी के जल्दी-जल्दी ड्रेन होने से परेशान हैं तो आपके लिए हम लाए हैं दो ऐसी सेटिंग की जानकारी जिसको बंद कर देने से बैटरी को लंबे समय तक चलाया जा सकता है.
आपकी लॉक स्क्रीन पर विजेट आपको कई चीज़ों के लिए क्विक अपडेट जरूर देते हैं, लेकिन ये अच्छी मात्रा में बैटरी की खपत करते हैं. विजेट ऐप्स हमेशा बैकग्राउंड में चलते रहते हैं और आपके इंटरनेट डेटा का इस्तेमाल करके जानकारियां देते हैं.
ये भी पढ़ें- AC में मिलता है एक सीक्रेट बटन, खास बारिश में आता है काम, 99% लोग कभी नहीं देते इसपर ध्यान
इससे फोन की बैटरी तेजी से खत्म होती है. अगर आप अपनी स्क्रीन पर विजेट को रखते हैं तो आपको ये पता होना चाहिए कि इससे बैटरी जल्दी-जल्दी खत्म होता है.
विजेट अपने कंटेंट को अपडेट करने के लिए बैकग्राउंड ऐप रिफ्रेश पर निर्भर करते हैं. इसका मतलब साफ है कि CPU और नेटवर्क रिसोर्स समय-समय पर नए डेटा लाने के लिए एक्टिव होते हैं, जिससे बैटरी की खपत बढ़ जाती है. लगातार रियल टाइम अपडेट मिलते रहने से आईफोन की बैटरी जल्दी से खत्म होती है.
ये भी पढ़ें- WhatsApp मैसेज भेजने पर घड़ी दिखे तो क्या होता है इसका मतलब? 90% लोग देते हैं इसका गलत जवाब
दूसरी सेटिंग जिसे ऑफ करने से बचेगी बैटरी!ऐपल ने iOS 16 के साथ कीबोर्ड पर हैप्टिक फीडबैक को जोड़ दिया था. इससे हर टैप पर वाइब्रेशन होने की सुविधा मिलती है और इससे टाइपिंग का एक्सपीरिएंस बेहतर भी होता है. हालांकि इस फीचर से आईफोन की बैटरी लाइफ प्रभावित हो सकती है. हैप्टिक फीडबैक से आपका फोन ज्यादा पावर कंज्यूम करता है, और अगर आप इसे बंद कर देते हैं बैटरी पावर बचाने में मदद मिल सकती है.
आईफोन में इसे ऑफ करने के लिए–सबसे पहले Settings में जाएं.-इसके बाद Sound & Haptics पर टैप करें.-फिर Keyboard Feedback को सेलेक्ट करें.-अब Haptic टॉगल को OFF कर दें.
Tags: Tech Knowledge, Tech Tricks
FIRST PUBLISHED : July 16, 2024, 12:34 IST