सर्दियों में पानी गर्म करने के लिए करते है हीटिंग रॉड का इस्तेमाल, तो ये सावधानियां है ज़रूरी!

Last Updated:January 08, 2026, 17:50 IST
सर्दियों में गर्म पानी बनाना सुरक्षित नहीं होना चाहिए, लोहे की बाल्टी से बचें, रॉड हमेशा प्लास्टिक की बाल्टी में डालें, और पावर ऑन करने से पहले पानी में डुबोना न भूलें. गीले हाथों से रॉड न छुएं और बच्चों की विशेष सुरक्षा रखें. सही ब्रांड और ISI मार्क वाली रॉड का ही इस्तेमाल करें ताकि करंट और शॉर्ट सर्किट का खतरा कम हो.
बाजार से रॉड खरीदते समय रॉड पर ISI मार्क जरूर देखना चाहिए अगर रॉड ISI मार्क वाली होगी तो वह ओवरहीटिंग नहीं करेगी और करंट लगने की संभावना भी कम रहेगी. सर्दी के मौसम में गर्म पानी करने के लिए रॉड अच्छी ब्रांड और अच्छी गुणवत्ता की होनी चाहिए इससे शॉर्ट सर्किट होने का खतरा कम रहता है. बाजार से रॉड खरीदते समय यह जरूर देखना चाहिए की रॉड का तार कहीं से कटा फटा तो नहीं है वरना करंट लगने की संभावना अधिक बनी रहेगी.

सर्दियों में गर्म पानी करने के लिए बाल्टी भरते समय हमारे हाथ गीले हो जाते हैं, और इन्हीं हाथों से हम गर्म पानी करने वाली रॉड को छू लेते हैं जिससे करंट लगने की संभावना रहती है. इसी कारण से जान भी जा सकती है इसलिए अगर हाथ गीले हो तो रॉड को टच नहीं करना चाहिए और रॉड को बंद और चालू करते समय भी अपने हाथों को सूखा ही रखना चाहिए. अगर घर में छोटे बच्चे हो तो ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत होती है.

सर्दियों में गर्म पानी करने वाली रॉड को हमेशा पानी में डालने के बाद ही चालू करना चाहिए.<br />अगर पानी में डालने से पहले हमने रॉड को चालू कर दिया तो भयंकर करंट लगने की संभावना बनी रहेगी और शॉर्ट सर्किट का खतरा भी बना रहता है. हमेशा पहले रॉड को पानी में डूबा देना चाहिए और फिर इसके बाद पावर का स्विच ऑन करें.
Add as Preferred Source on Google

अगर पानी गर्म करते समय करंट लग जाए तो सबसे पहले बिजली को ऑफ कर देना चाहिए और करंट लगने वाले व्यक्ति को सीधे छुढ़ाने का प्रयास न करें. किसी लकड़ी का सहारा लेकर ही उसे छुड़ाने की कोशिश करें वरना आपको भी करंट लग सकता है. पानी की बाल्टी को हमेशा पूरा भरकर ही गर्म पानी की रॉड लगानी चाहिए अन्यथा बाल्टी पिघल सकती है और करंट भी आ सकता है.
First Published :
January 08, 2026, 17:50 IST
homerajasthan
ठंड में रॉड से पानी गर्म करते समय इन सुरक्षा टिप्स का ध्यान रखें



