1 महीना फ्री में चाहिए हाई-स्पीड इंटरनेट तो ये कंपनी दे रही है शानदार मौका, 4 महीना मिलेगा 15 OTT का मजा-This broadband offer super deal free high speed internet for 1 month 15 ott service

Last Updated:October 26, 2025, 10:09 IST
खूब सारा इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं तो Excitel आपके लिए Super Deal ऑफर लेकर आया है. 3-महीने के प्लान पर पाएं 1 महीने का फ्री इंटरनेट और 15 OTT ऐप्स का एक्सेस.जानिए प्लान्स और कीमतें.
फ्री इंटरनेट का मजा.
इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर Excitel ने अपने ब्रॉडबैंड यूज़र्स के लिए एक बेहतरीन ऑफर पेश किया है, जिसके तहत ग्राहकों को 1 महीने का फ्री इंटरनेट डेटा मिल रहा है. ये ऑफर कंपनी की Super Deal स्कीम के तहत लाया गया है, जो सीमित समय के लिए उपलब्ध है. इस ऑफर में यूज़र्स को उनके नियमित 3-महीने के प्लान पर एक एक्सट्रा महीने की वैधता दी जा रही है, यानी अब 4 महीने तक इंटरनेट का मज़ा मिलेगा.
Excitel का यह Super Deal ऑफर 3-महीने वाले क्वार्टरली प्लान पर लागू है. इस प्लान में ग्राहकों को 200Mbps तक की हाई-स्पीड इंटरनेट सर्विस मिलती है. इस प्लान की कीमत सिर्फ ₹530 प्रति माह (GST अलग से) है.
इस प्लान के साथ यूज़र्स को 15 OTT ऐप्स का फ्री एक्सेस भी दिया जा रहा है, जिसमें शामिल हैं, Distro TV, Fancode, Hungama Play, Shemaroo और Shorts TV. यानी इंटरनेट के साथ-साथ मनोरंजन का भी पूरा पैक मिल रहा है.
दूसरे Excitel ब्रॉडबैंड प्लानExcitel अपने ग्राहकों के लिए अलग-अलग स्पीड वाले कई आकर्षक प्लान्स भी पेश करता है.
100Mbps प्लान: ₹667 प्रति माह (3-महीने के पैक के साथ)300Mbps प्लान: ₹499 प्रति माह (12-महीने के पैक के साथ)वही स्पीड वाला 3-महीने का पैक ₹816 प्रति माह (प्लस GST) में उपलब्ध है.
कंपनी 3-महीने, 6-महीने और 12-महीने की वैधता वाले प्लान्स देती है. सभी प्लान्स में Fair Usage Policy (FUP) के तहत 3300GB तक डेटा यूज़ करने की लिमिट होती है.
BSNL का ऑफर भी जानिएइस बीच, BSNL ने भी एक लिमिटेड-टाइम ऑफर की घोषणा की है जो 18 अक्टूबर से 18 नवंबर तक मान्य रहेगा. इस ऑफर के तहत जो यूज़र सस्ते वार्षिक प्लान को रिचार्ज करेंगे, उन्हें 6 महीने का फ्री BiTV Premium सब्सक्रिप्शन मिलेगा, जिसमें 500 से ज़्यादा लाइव चैनल और कई बड़े OTT ऐप्स शामिल हैं.
Afreen Afaq
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
October 26, 2025, 10:09 IST
hometech
1 महीना फ्री में चाहिए हाई-स्पीड इंटरनेट तो ये कंपनी दे रही है शानदार मौका



