200000 सैलरी वाली चाहिए नौकरी, तो CSIR IIP दे रहा शानदार मौका, बस चाहिए होगी ये योग्यता

CSIR IIP Recruitment 2025: सीएसआईआर-भारतीय पेट्रोलियम संस्थान में साइंटिस्ट बनने का मन बना रहे युवाओं के लिए बढ़िया मौका है. जो कोई भी इन पदों के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, वे सीएसआईआर-आईआईपी की आधिकारिक वेबसाइट iip.res.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए साइंटिस्ट के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी 14 अप्रैल से शुरू होगी.
सीएसआईआर-आईआईपी के इस भर्ती के माध्यम से कुल 9 पदों पर बहाली की जाने वाली है. अगर आप भी यहां काम करने की सोच रहे हैं, तो 5 मई तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर जो कोई भी आवेदन करेंगे, वे सबसे पहले नीचे दिए गए बातों को गौर से पढ़ें.
सीएसआईआर-आईआईपी में भरे जाने वाले पदों का विवरणअनारक्षित (UR): 04 पदआर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 01 पदअनुसूचित जाति (SC): 01 (बैकलॉग)अनुसूचित जनजाति (ST): 01अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 02कुल पदों की संख्या- 09
सीएसआईआर-आईआईपी में नौकरी पाने की आयु सीमाउम्मीदवार जो कोई भी सीएसआईआर-आईआईपी भर्ती के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, उनकी अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष (5 मई 2025 तक) होनी चाहिए. साथ ही आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी.
आवेदन करने की योग्यताइन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित ब्रांच में एम.ई./एम.टेक के साथ PhD की डिग्री होनी चाहिए.
चयन होने पर मिलने वाली सैलरीजिस किसी भी उम्मीदवार का चयन सीएसआईआर-आईआईपी भर्ती के तहत इन पदों के लिए होता है, तो उन्हें सैलरी के तौर पर 67,700 रुपये से 2,08,700 (लेवल-11) रुपये का भुगतान किया जाएगा.यहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंकCSIR IIP Recruitment 2025 नोटिफिकेशनCSIR IIP Recruitment 2025 के लिए अप्लाई करने का लिंक
भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (CSIR) देश का अग्रणी अनुसंधान संगठन है. यह संगठन साइंस और इंडस्ट्री के लगभग सभी क्षेत्रों में हाई लेवल रिसर्च करता है.
ये भी पढ़ें…20 लाख छात्रों की धड़कनें तेज, राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट पर ये लेटेस्ट अपडेटरेलवे में पिता इंजीनियर, बेटे ने JEE में परचम लहराया, अब बना रहा है AI में भविष्य