150000 सैलरी वाली चाहिए नौकरी, तो SAI में फटाफट करें आवेदन, नहीं देनी है कोई लिखित परीक्षा
SAI Recruitment 2024: स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का मन बना रहे युवाओं के लिए बढ़िया अवसर है. एसएआई ने न्यू स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सिलवासा, दादरा और नगर हवेली में KISCE में हाई परफॉरमेंस मैनेजर (HPM), स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग एक्सपर्ट, फिजियोथेरेपिस्ट ग्रेड- II, फिजियोथेरेपिस्ट ग्रेड- I, न्यूट्रिशनिस्ट, यंग प्रोफेशनल और मसाजर ग्रेड- II (महिला) के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. जिस किसी भी उम्मीदवार के पास इन पदों से संबंधित योग्यता है, वे साई की आधिकारिक वेबसाइट sportsauthorityofindia.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन शुरू हो गया है.
एसएआई के इस भर्ती के लिए अगर आप भी अप्लाई कर रहे हैं, तो 28 सितंबर तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के माध्यम से साई में कुल 7 पदों पर बहाली की जाने वाली है. जो कोई भी इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे सबसे पहले दिए गए बातों को गौर से पढ़ें.
एसएआई में इन पदों पर होगी भर्तियांहाई परफॉरमेंस मैनेजर (HPM)- 1 पदस्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग एक्सपर्ट- 1 पदफिजियोथेरेपिस्ट ग्रेड- II- 1 पदफिजियोथेरेपिस्ट ग्रेड- I- 1 पदन्यूट्रिशनिस्ट- 1 पदयंग प्रोफेशनल- 1 पदमसाजर ग्रेड – II (महिला)- 1 पदकुल पदों की संख्या- 7
SAI में आवेदन करने के लिए जरूरी आयु सीमाहाई परफॉरमेंस मैनेजर (एचपीएम)- 65 वर्षस्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग एक्सपर्ट- 35 वर्षफिजियोथेरेपिस्ट ग्रेड-II- 45 वर्षफिजियोथेरेपिस्ट ग्रेड-I- 45 वर्षन्यूट्रिशनिस्ट- 35 वर्षयंग प्रोफेशनल- 35 वर्षमसाजर ग्रेड-II (महिला)- 35 वर्ष
SAI में नौकरी पाने की क्या है योग्यताउम्मीदवार जो भी SAI के इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.
SAI में चयन होने पर मिलने वाली सैलरीहाई परफॉरमेंस मैनेजर (HPM)- 100000 रुपये से 150000 रुपयेस्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग एक्सपर्ट- 60000 रुपये से 80000 रुपयेफिजियोथेरेपिस्ट ग्रेड- II- 60000 रुपये से 80000 रुपयेफिजियोथेरेपिस्ट ग्रेड-I- 40000 रुपये से 60000 रुपयेन्यूट्रिशनिस्ट- 75000 रुपये से 100000 रुपयेयंग प्रोफेशनल- 40000 रुपयेमसाजर ग्रेड-II (महिला)- 35000 रुपयेयहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंकSAI Recruitment 2024 नोटिफिकेशनSAI Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंक
SAI में ऐसे होगा चयनआधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार SAI भर्ती 2024 के लिए जो कोई भी अप्लाई कर रहे हैं, उनका चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें…एनआईओएस ओडीई रिजल्ट nios.ac.in पर जारी, ऐसे आसानी से करें चेकइंजीनियरिंग ग्रेजुएट, UPSC में हासिल की रैंक 3, चर्चा में रहे इस जिले की अब संभालेंगी कमान
Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Jobs
FIRST PUBLISHED : September 14, 2024, 19:02 IST