If you want admission in IIT, NIT then know what is the date of seat | आईआईटी, एनआईटी में चाहिए प्रवेश तो जानें क्या है अंतिम राउंड के सीट आवंटन की डेट

जयपुरPublished: Jul 24, 2023 10:34:57 pm
जोसा काउंसलिंग के छठे राउण्ड में विद्यार्थियों को आवंटित आईआईटी, एनआईटी में फाइनल प्रवेश के लिए अलग-अलग प्रवेश प्रक्रिया होगी। ऐसे विद्यार्थी जिन्हें छठे राउण्ड में फाइनल आईआईटी की सीटों का आवंटन हुआ है, उन्हें आवंटित आईआईटी की वेबसाइट पर शेष काॅलेज फीस एवं आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी प्राप्त कर फिजिकल रिपोर्टिंग के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी। प्रत्येक आईआईटी की फिजिकल रिपोर्टिंग की तिथियां भी अलग-अलग है।
आईआईटी, एनआईटी में चाहिए प्रवेश तो जानें क्या है अंतिम राउंड के सीट आवंटन की डेट
जयपुर। देश की आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपलआईटी एवं जीएफटीआई के 116 कॉलेजों की 57182 सीटों के लिए जोसा की ओर से करवाई गई ज्वाॅइंट सीट काउंसलिंग (joint seat counseling) के अंतिम एवं छठे राउंड का सीट आवंटन 26 जुलाई शाम 8 बजे जारी किया जाएगा। स्टूडेंट्स जिन्हें पहली बार किसी भी कॉलेज सीट का आवंटन होगा, उन्हें 28 जुलाई रात 8 बजे तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी।