Jaipur : With over 100 buses off road, 22 thousand commuters suffer | Jaipur में बिगड़ी सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था, 22 हजार से अधिक यात्रियों की सुविधा छीनी
जयपुरPublished: Apr 07, 2023 12:07:02 am
शहर में 100 लो-फ्लोर व मिडी बसें कम होने से सार्वजनिक परिवहन की व्यवस्था बिगड़ गई। जेसीटीएसएल प्रशासन ने रूट व बसों के संचालन के लिए नए सिरे से प्लान बनाया, जिसके कारण काफी यात्रियों को बसें मिल रही हैं। इसके बावजूद करीब 22 हजार से अधिक यात्रियों की सुविधा छीन गई है।
City Buses
जयपुर। शहर में 100 लो-फ्लोर व मिडी बसें कम होने से सार्वजनिक परिवहन की व्यवस्था बिगड़ गई। जेसीटीएसएल प्रशासन ने रूट व बसों के संचालन के लिए नए सिरे से प्लान बनाया, जिसके कारण काफी यात्रियों को बसें मिल रही हैं। इसके बावजूद करीब 22 हजार से अधिक यात्रियों की सुविधा छीन गई है। बसों में यात्रियों की संख्या कम होने के साथ-साथ जेसीटीएसएल (JCTSL) की कमाई भी घट गई है। यात्रियों ने परेशान होकर वैकल्पिक व्यवस्था करना शुरू कर दिया है। कोई ऑटो से आ-जा रहा है तो कोई बाइक टैक्सी से।