‘अगर किसी को चाहो तो…’, अकेलापन और दर्द! रेखा का फिर छलका प्यार

Last Updated:March 12, 2025, 12:05 IST
रेखा ने हाल ही में पींटू की पप्पी के ट्रेलर लॉन्च में बिंदास लुक में शिरकत की. उन्होंने सिलसिला की शायरी सुनाई. सिलसिला में रेखा, अमिताभ और जया बच्चन ने काम किया था.
सिलसिला फिल्म में रेखा का एक सीन
हाइलाइट्स
रेखा ने पींटू की पप्पी के ट्रेलर लॉन्च में बिंदास लुक में शिरकत की.रेखा ने सिलसिला की शायरी सुनाई, जिसमें अमिताभ और जया बच्चन ने काम किया था.सिलसिला में आखिरी बार रेखा, अमिताभ और जया की तिकड़ी नजर आई थी.
रेखा, फिल्मों से दूर हैं. काफी समय से वह किसी भी फिल्म में नजर नहीं आई हैं. लेकिन लोग तो उन्हें देखने के लिए बेसब्र रहते हैं. इसलिए वह जब भी किसी इवेंट या कार्यक्रम में जाती हैं तो हर कोई दीवाना हो जाता है. हाल में ही वह एक इवेंट में पहुंची थीं. जहां वह अपनी फिल्म सिलसिला की खूबसूरत शायरी सुनाती नजर आईं. बता दें सिलसिला में रेखा और अमिताभ बच्चन ने जया बच्चनन के साथ काम किया था. यश चोपड़ा ने इसे बनाया था.
हाल में ही पींटू की पप्पी के ट्रेलर लॉन्च में रेखा का नया अंदाज देखने को मिला. जहां वह बिल्कुल बिंदास लुक में दिखीं. फंकी से शूज, डिफरेंट आउटफिट और सिर को कवर किए एक हेट. इस लुक में वह कमाल लग रही थीं. इस बार उन्होंने अपने सिग्नेचर साड़ी लुक की बजाए ब्लेजर और ट्राउजर का लुक कैरी किया.
रेखा की शायरीफिर जब वह कार्यक्रम में पहुंचीं तो उन्होंने स्टेज पर एक शायरी सुनाई. वह कहती हैं, ‘जो बात मैं कहना चाहती हूं लेकिन वो बात लफ्जों में अदा हो जाए वो बात ही क्या होगी? मेरा सिलसिला का डायलॉग है.’ वह आगे वह अपनी बात को पूरा करती हैं और कहती हैं:
इतना ही कहूंगी कि जो चाहते हो वो कहते हो, चुप रहने की लज्जत क्या जानो? ये राज-ए-मोहब्बत है प्यारे, तुम राज-ए-मोहब्बत क्या जानो? ये मेरा घिसा-पिटा एक ही शेर है जो मुझे आता है. वैसे मैंने ज़िंदगी में एक ही शेर लिखा है, कह दूं? अगर किसी को चाहो तो इतना चाहो कि किसी और चाह की चाहत भी न रहे.
सिलसिला में आखिरी बार नजर आएसिलसिला साल 1981 में नजर आए. ये आखिरी मौका था जब तीनों की तिकड़ी नजर आईं. इतना ही नहीं, रेखा के साथ फिर अमिताभ बच्चन ने काम नहीं किया. सिलसिला को देखने के बाद तो कुछ लोगों ने ये तक कहा था कि ये फिल्म जया-बिग बी-रेखा की हकीकत के लव ट्रांयगल पर बनी थी. लेकिन इन तीनों ने ये कभी स्वीकार नहीं है.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
March 12, 2025, 12:05 IST
homeentertainment
‘अगर किसी को चाहो तो…’, अकेलापन और दर्द! रेखा ने कह दी ऐसी बात