Rajasthan

If you want to buy green fireworks from the market with 60% discount, then people of Kota should reach this place

कोटा: पांच दिवसीय दीपोत्सव के मौके पर लोग किफायती और गुणवत्तापूर्ण मिठाई, नमकीन, पटाखे और चांदी के सिक्के खरीदने के लिए उत्साहित रहते हैं. कोटा जिला सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार लि. ने वर्षों से कोटा की जनता को उच्च गुणवत्ता के उत्पाद रियायती दरों पर उपलब्ध कराए हैं, जिससे उनकी मांग पूरी होती आई है.

भंडार के अध्यक्ष हरिकृष्ण बिरला और नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला ने बताया कि दीपावली के उपलक्ष्य में विभिन्न मिठाइयों, ब्रांडेड पटाखों और शुद्ध एम.एम.टी.सी. चांदी के सिक्कों के काउंटर घोड़े वाले चौराहा, रावतभाटा रोड के नागरिक सहकारी बैंक के पास, और शहर के विभिन्न स्थानों पर विशेष काउंटर लगाए गए हैं. यहां मिठाई, नमकीन और ग्रीन पटाखों के साथ चांदी के सिक्के भी किफायती दरों पर उपलब्ध हैं.

ग्रीन आतिशबाजीराजेश कृष्ण बिरला ने बताया कि पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए ग्रीन पटाखे भी उपलब्ध हैं, जिनमें मुख्य आकर्षण शिवकाशी, तमिलनाडु के ग्रीन पटाखे हैं, जो आकर्षक छूट पर मिलेंगे.

 पटाखों पर 60% तक की छूटसंस्थान के तीनों सुपरमार्केट्स – महावीर नगर, स्टेशन क्षेत्र, और सब्जी मंडी में, साथ ही विशेष काउंटर जैसे घोड़ा वाला चौराहा, दादाबाड़ी बड़ा चौराहा, केनाल रोड स्थित प्रधान कार्यालय, तलवंडी, कुन्हाड़ी, बोरखेडा के शुभम रिसोर्ट और अन्य जगहों पर ब्रांडेड पटाखे, मिठाइयां, और एम.एम.टी.सी. चांदी के सिक्के न्यूनतम दर पर उपलब्ध हैं. भुजिया, चिवड़ा, सेव, गाठिया, मीठे सेव और बीकाजी, हल्दीराम जैसी प्रसिद्ध कंपनियों के नमकीन और मिठाईयां न्यूनतम दर पर मिलेगी. पटाखों पर 60% तक की छूट भी उपलब्ध है.

Tags: Kota news, Local18, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED : October 27, 2024, 17:03 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj