फांसी, जहर और गला घोंटकर मौत: उदयपुर में एक पिता ने खत्म कर दिया पूरा परिवार

Last Updated:July 25, 2025, 20:34 IST
Udaipur News: उदयपुर के हिरण मगरी थाना क्षेत्र के प्रभात नगर में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी और बच्चों को मारा फिर खुद आत्महत्या कर ली. एक व्यक्ति ने पूरे परिवार की हत्या कर दी
हाइलाइट्स
उदयपुर में पति ने पत्नी और बच्चों की हत्या कर खुदकुशी कीपुलिस को आर्थिक तंगी का शक, फॉरेंसिक टीम जांच में जुटीघटना के बाद इलाके में सनसनी, पुलिस मामले की जांच कर रहीउदयपुर से एक दर्दनाक और चौंकाने वाली खबर सामने आई है. शहर के हिरण मगरी थाना क्षेत्र के प्रभात नगर इलाके में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो मासूम बच्चों की हत्या कर दी. इसके बाद उस व्यक्ति ने खुद भी आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर इकट्ठा हो गए.
यह भयावह घटना शुक्रवार सुबह सामने आई, जब लोगों ने परिवार के घर से कोई हलचल नहीं देखी और दरवाजा भी नहीं खुला. शक होने पर पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया. घर के अंदर का दृश्य बेहद दिल दहला देने वाला था.
बच्चों को जहर देकर माराकमरे के अंदर दिलीप चितारा (40) का शव फंदे पर लटका मिला, जबकि पत्नी अलका (37) और दोनों मासूम बच्चे मनवीर (10) और खुशबीर (3) मृत अवस्था में बेड पर पड़े थे. पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि दिलीप ने पहले पत्नी अलका की गला घोंटकर हत्या की, फिर अपने दोनों बच्चों को जहर दे दिया. इसके बाद उसने खुद फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस को शक है कि दिलीप लंबे समय से आर्थिक तंगी से परेशान था. करीब 5-6 महीने पहले दिलीप ने अपने चाचा माणक चितारा से कर्ज को लेकर बातचीत की थी. चाचा ने उसे सलाह दी थी कि वह मकान बेचकर कर्ज उतार दे, लेकिन फिर इस मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं हुई.
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पति ने पहले पत्नी और बच्चों की हत्या की और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली. हालांकि, इस घटना के पीछे की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है. पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है और परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है.
निखिल वर्मा
एक दशक से डिजिटल जर्नलिज्म में सक्रिय. दिसंबर 2020 से Hindi के साथ सफर शुरू. न्यूज18 हिन्दी से पहले लोकमत, हिन्दुस्तान, राजस्थान पत्रिका, इंडिया न्यूज की वेबसाइट में रिपोर्टिंग, इलेक्शन, खेल और विभिन्न डे…और पढ़ें
एक दशक से डिजिटल जर्नलिज्म में सक्रिय. दिसंबर 2020 से Hindi के साथ सफर शुरू. न्यूज18 हिन्दी से पहले लोकमत, हिन्दुस्तान, राजस्थान पत्रिका, इंडिया न्यूज की वेबसाइट में रिपोर्टिंग, इलेक्शन, खेल और विभिन्न डे… और पढ़ें
Location :
Udaipur,Rajasthan
homerajasthan
फांसी, जहर और गला घोंटकर मौत: उदयपुर में एक पिता ने खत्म कर दिया पूरा परिवार