पशुओं को साल भर खिलाना चाहते हैं हरा-भरा चारा, तो कम लागत में करिए इस घास खेती

निशा राठौड़/उदयपुरः गर्मियों में पशुओं के हरे चारे को लेकर पशु पालकों को काफी ज्यादा मशक्कत करनी पड़ती है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी घास के बारे में बताने जा रहे हैं जो गर्मियों में दुधारू पशुओं को पोषण तो देगी साथ ही दुग्ध उत्पादन क्षमता को भी बढ़ाने वाली है. हम बात कर रहे है एजोला घास की. इसे कोई भी किसान अपने खेत पर पानी की क्यारियां बनाकर आसानी से उगा सकता है. इसमें उसकी लागत भी काफी काम आएगी और उसे दुगना मुनाफा भी होगा.
उदयपुर के महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के डॉक्टर लोकेश गुप्ता ने बताया की एजोला घास को पशुओं के लिए ड्राइफ्रूट कहा जाता है. इसे हरे चारे के रूप में पशुओं को खिलाया जाता है. क्योंकि एजोला में 25 से 30 प्रतिशत प्रोट्रीन पाया जाता है. यह दूसरे अन्य किसी भी चारे की तुलना में काफी ज्यादा है. इस घास को गाय, भैंस, बकरी, मुर्गी, सभी तरह के पशुओं को खिला सकते हैं.
खून की समस्या को दूर करता है
एजोला का सबसे अधिक उपयोग कुक्कुट, मुर्गी, भेड़, बकरी, खरगोश पालने वाले व्यवसाई करते हैं. साथ ही अजोला दुधारू पशुओं का दूध बढ़ाने का काम करता है. इसमें फास्फोरस पाया जाता है, इसीलिए यह पशुओं के पेशाब में आने वाले खून की समस्या को दूर करता है.
ऐसे तैयार करें एजोला
एजोला घास को किसान किसी भी खाली जगह में पैदा कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले किसी छायादार जगह पर 60 फुट लंबी, 10 फीट चौड़ी और दो फीट गहरी क्यारि तैयार की जाती हैं. इन क्यारियों में कम से कम 120 गेज की सिलपुटिन शीट लगाई जाती है.इसके बाद क्यारी में करीब 100 किलो उपजाऊ खेत की मिट्टी बिछाई जाती है. फिर 15 लीटर पानी में 5-7 किलो पुराने गोबर को मिलाकर घोल तैयार किया जाता है. इसके बाद क्यारी में करीब 500 लीटर पानी से भरना होता है. पानी की गहराई 12-15 सेंटीमीटर तक होनी चाहिए. मिट्टी और गोबर खाद को इस पानी में अच्छे से मिलाया जाता है.
Tags: Local18, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : May 6, 2024, 18:29 IST