If you want to feel like mathura-vrindavan in rajasthan – News18 हिंदी

निशा राठौड़/उदयपुर. राजस्थान में अगर आप कृष्णा नगरी का अनुभव करना चाहते है तो आप उदयपुर संभाग के नाथद्वारा में आ सकते है. यहां आपको हर तरह भगवान कृष्ण की मनमोहक झांकियां देखने को मिलेगी. जब औरंगजेब ने सभी कृष्ण मंदिरों को तोड़ना शुरू किया था तब मथुरा से भगवान श्री कृष्ण की बाल स्वरूप मूर्ति यहां स्थापित की गई थी. इसके बाद देश के बड़े-बड़े लोग भी इन्हे आराध्य देव के रूप में पूजते है. यहां आप को मथुरा वृंदावन सा अनुभव होगा.
उदयपुर शहर के करीब 52 किलोमीटर दूर नाथद्वारा शहर कृष्णधाम के रूप विख्यात है. यहां आपको हर तरफ़ भगवान श्री कृष्ण के रूप देखने को मिलेंगे. भगवान श्री कृष्ण की विभिन्न स्वरूपों के दर्शन के साथ ही भगवान को सजाने की सभी प्रकार की सजावट के सामान भी आप को यहां मिल जाएंगे. इसके साथ ही श्रीनाथजी की कई तरह की आकर्षक तस्वीरें भी देखने को मिलेगी जो यहां पर ही बनती है.
देश-विदेश से आते है भक्त
राजस्थान के प्रमुख कृष्ण मंदिरों में से एक माने जाने वाले नाथद्वारा के प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन करने के लिए देश विदेश से पर्यटक यहां पर आते हैं. भगवान के प्रति कई लोगों की श्रद्धा जुड़ी हुई है. आपको बता दें कि देश के बड़े-बड़े व्यापारिक वर्ग के लोगों के साथ ही कई फिल्मी सितारों के साथ राजनीतिक पार्टी के लोग भी यहां पर दर्शन के लिए पहुंचते हैं. वहीं, गुजराती लोगों की प्रभु श्रीनाथजी के प्रति खास आस्था है.
.
Tags: Local18, Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : January 22, 2024, 23:32 IST