राजस्थान जाना है तो ट्रेन पकड़ने नई दिल्ली स्टेशन क्यों जाओगे, जब घर के करीब यहां से मिलेगी ट्रेन
नई दिल्ली. दक्षिणी दिल्ली में रहने वालों को भविष्य में राजस्थान ट्रेन पकड़ने के लिए उन्हें 15-20 किमी. दूर नई दिल्ली आने की जरूरत नहीं होगी. घर के करीब रिडेवलप हो रहे स्टेशन से ही उन्हें ट्रेन मिलेगी. इससे लोगों का पैसा और समय दोनों बचेगा. यह स्टेशन दिल्ली कैंट होगा. फिलहाल यहां से प्रमुख ट्रेनों में राजस्थान जाने वाली वंदेभारत चलती हैं और खत्म होती है.
राजस्थान और उस ओर जाने वाली ट्रेनें दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन से होकर गुजरती हैं. चूंकि यह स्टेशन डेवलप नहीं है, इसलिए वंदेभारत को छोड़ प्रमुख ट्रेनों का ठहराव यहां पर नहीं होता है. लोगों को ट्रेन पकड़ने के लिए नई दिल्ली आना पड़ता है. यात्रियों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्रालय ने दिल्ली कैंट स्टेशन के रिडेवलप कर रहा है. इसमें करीब 335 करोड़ की लागत आएगी.
मां के साथ सस्ते टिकट से फार्स्ट ऐसी में सफर कर सकता है बेटा! जानें कैसे?
रेलवे मंत्रालय के अनुसार दिल्ली कैंट रेलवे का रिडेवलपमेंट का काम 30 महीने में पूरा कर लिया जाएगा. दिल्ली कैंट स्टेशन पूरी तरह से तैयार होने के बाद ट्रेनों की संख्या में काफी बढ़ोतरी होगी. बड़ी संख्या में यहां यात्री भी पहुंचेंगे. इसे देखते हुए स्टेशन के नजदीक ही मल्टीस्टोरी पार्किंग का निर्माण किया जाएगा.
यह होगा बदलाव
रेलवे मंत्रालय के अनुसार एयरपोर्ट की तरह एंट्री और एग्जिट के रास्ते अलग-अलग होंगे. यात्रियों की आवाजाही को आसान बनाने के लिए मल्टीलेवल पार्किंग और कॉनकोर्स को जोड़ा जाएगा. मायापुरी की तरफ से आने वाले वाले स्टेशन में दक्षिण और उत्तर दिशा से कॉनकोर्स में आ सकेंगे.
स्टेशन के दोनों ओर की इमारत होंगी कनेक्ट
इसके साथ ही प्रस्थान कॉनकोर्स और मल्टीलेवल पार्किंग पर भी गाड़ियां जा सकेंगी. स्टेशन के दोनों तरफ (मायापुरी और कैंटोनमेंट) के भवनों को जोड़ने के लिए 40 मीटर का कॉनकोर्स बनाया जाएगा. इसमें विशाल वेटिंग हाल और फूड कोर्ट बनाया जाएगा, जिससे यात्रियों को ट्रेन का इंतजार करने में परेशानी न हो. इसके अलावा रेलवे स्टेशन, मेट्रो और बस स्टैंड तीनों को लिंक किया जाएगा.
Tags: Indian railway, Indian Railway news, Jaipur news
FIRST PUBLISHED : October 17, 2024, 16:25 IST