Tech

बिजली बिल आधा करना है तो आज ही बदल दें ये 5 आदत! लोग नहीं देते ध्यान मगर है बहुत आसान- how to save electricity at home these small habits will reduce monthly bill in summer

घरों में पहले टीवी, फ्रिज के अलावा कोई और अप्लायंस नहीं होता था. लेकिन अब चीजें तेजी से एडवांस हो गई हैं और लोगें के पास वाशिंग मशीन, माइक्रोवेव, ओवन और यहां तक की एयरफ्रायर या टोस्टर भी है. इसके अलावा गर्मी में एसी तो सर्दी के मौसम में गीज़र औऱ रूम हीटर की ज़रूरत पड़ जाती है. घर में हमारे इतनी सारी चीजे हैं और फिर हमें बिजली बिल देख कर टेंशन हो जाती है. लेकिन परेशान होने की ज़रूरत नहीं है. वह इसलिए क्योंकि आप छोटी-छोटी चीज़ों को ध्यान में रख कर बिजली बिल को कम कर सकते हैं.

पुराने अप्लायंस अक्सर बिजली की ज़्यादा खपत करते हैं और आपके मंथली बिजली बिल को बढ़ा देते हैं. अब बाज़ार में एनर्जी एफिशिएंट 5 स्टार रेटिंग वाले अप्लायंस आने लगे हैं जिससे बिजली की बचत होती है.

ये भी पढ़ें- बहुत काम का होता है आपका पुराना फोन, सब समझते हैं बेकार, लेकिन इन 6 चीज़ों में हो सकता है इस्तेमाल…

5 स्टार-रेटेड रेफ्रिजरेटर में अपग्रेड करेंगे आप अपनी ऊर्जा खपत को करीब 40% तक कम कर सकते हैं. इसके अलावा एसी को भी 5 स्टार लेंगे तो 30% का बिजली बिल बचा सकते हैं.

स्विच ऑफ है जरूरी: जब आप किसी कमरे से बाहर निकलते हैं तो लाइट और इलेक्ट्रॉनिक्स बंद करना न भूलें. बता दें कि फोन चार्जर और लैपटॉप जैसे छोटे डिवाइस का अगर इस्तेमाल न हो रहा हो तो भी ये बिजली खींचना जारी रख सकते हैं. इसलिए जब आप इन्हें यूज़ न कर रहे हों तो स्विच बंद कर दें.

ये भी पढ़ें- बच्चों के हाथ में फोन देने से पहले ON कर दें ये Settings, सेफ रहेंगे ऑनलाइन, नहीं दिखेगा एडल्ट कंटेंट!

बल्ब चेंज करें: LED लाइट बल्ब ट्रेडिशनल बल्ब के मुकाबले बिजली बजाते हैं. ये कम बिजली का इस्तेमाल करते हैं और लंबे समय तक चलते हैं.

Charger, PC ऑफ करें: कंप्यूटर पर काम करने के बाद हमेशा पॉवर स्विच को ऑफ करें. इसके अलावा मोबाइल चार्जर को ऑन करके छोड़ देने से भी थोड़ी बहुत बिजली की खपत होती रहती है. साथ ही टीवी को स्टैंडबाय मोड पर न छोड़ें.

Air Conditioner सेटिंग: अब जब गर्मी आ रही है तो यकीनन एसी की ज़रूरत पड़ेगी और इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता है कि एसी से बिजली बिज खूब ज़्यादा आता है. ऐसे में अगर आप बिजली बचाना चाहते हैं तो एक काम ये कर सकते हैं कि कोशिश करें कि 24 डिग्री पर चलाएं ताकि ये समय-समय पर ऑफ भी होता रहे.

Tags: Tech news hindi, Tech Tricks

FIRST PUBLISHED : February 18, 2024, 11:09 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj