Cooper Connolly: पंजाब किंग्स की तो निकल पड़ी, ऑक्शन में जिस पर लगाया दांव उसी ने मचाया कोहराम, आईपीएल में मचाएगा तूफान!

Last Updated:December 19, 2025, 17:01 IST
Cooper Connolly Punjab Kings: ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑलराउंडर कूपर कोनोली को पंजाब किंग्स ने तीन करोड़ रुपये देकर आईपीएल 2026 के लिए अपनी टीम में शामिल किया. पंजाब से जुड़ने के बाद इस विस्फोटक ऑलराउंडर ने तूफानी बैटिंग से तहलका मचाया है. बिग बैश लीग में पर्थ स्कॉचर्स के लिए खेल रहे कोनोली ने 200 से ऊपर के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाईं.
बिग बैश लीग में धमाल मचा रहे कूपर कोनोली.
नई दिल्ली. पंजाब किंग्स टीम के हाथ आईपीएल 2026 के लिए एक ऐसा ऑलराउंडर लग गया है, जो आगामी सीजन में बड़ा मैच विनर साबित हो सकता है. आईपीएल 2025 की रनरअप टीम ने मिनी ऑक्शन में तीन करोड़ रुपये में इस युवा स्टार को अपने स्क्वॉड में शामिल किया. पंजाब किंग्स में शामिल होते ही 22 साल के इस क्रिकेटर ने बल्ले से कोहराम मचाया. बिग बैश लीग में 200 से ऊपर से तूफानी बैटिंग कर गेंदबाजों की बखिया उधेड़ी. दरअसल, यह स्टार और कोई नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कूपर कोनोली हैं.
About the AuthorShivam Upadhyay
नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा…और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
December 19, 2025, 16:57 IST
homecricket
पंजाब किंग्स की तो निकल पड़ी, ऑक्शन में जिस पर लगाया दांव उसी ने मचाया कोहराम



