Tech
अगर बनाना चाहते हैं अपने WhatsApp को और भी सिक्योर…तो इस नए फीचर को जान लें

WhatsApp ने एक नए ‘सीक्रेट कोड’ फीचर को पेश किया है. इस फीचर का उद्देश्य सेंसिटिव कन्वर्सेशन के लिए यूजर प्राइवेसी को बूस्ट करना है. इस नए फीचर को मौजूदा चैट लॉक टूल पर बिल्ड किया गया है, जिससे यूजर्स किसी स्पेसिफिक चैट्स को पासवर्ड प्रोटेक्ट कर सकते हैं.