Business

Burger King की शॉप खोलनी है तो क्या करना होगा? कितना खर्च, कितनी कमाई, जानिए पूरी डिटेल

नई दिल्ली. दुनिया के सबसे मशहूर फास्ट-फूड ब्रांड्स में से एक है बर्गर किंग (Burger King). बर्गर किंग की फ्रैंचाइजी (शॉप) खोलना भारत में एक बड़ा बिजनेस ऑपर्चुनिटी है, क्योंकि फास्ट फूड मार्केट तेजी से बढ़ रहा है. लेकिन यह आसान नहीं है. इसमें काफी निवेश, अनुभव और कंपनी की सख्त शर्तें पूरी करनी पड़ती हैं. यह कोई छोटा-मोटा निवेश नहीं, बल्कि एक ‘रॉयल इन्वेस्टमेंट’ है, जो आपके करियर को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकता है.

बर्गर किंग जैसे ग्लोबल ब्रांड के साथ जुड़ना एक समझदारी भरा फैसला हो सकता है. यदि आपके पास मोटा पैसा लगाने की क्षमता, आपने परफेक्‍ट लोकेशन ढूंढ ली है और अनुभव भी है और एक स्थापित बिज़नेस मॉडल पर काम करना चाहते हैं तो फिर बर्गर किंग की फ्रेंचाइजी ही आपके लिए सही है. यदि आप साल 2026 में अपना खुद का बर्गर किंग आउटलेट खोलने का मन बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है.

बर्गर किंग शॉप खोलने में कितना खर्च आएगा

बर्गर किंग की फ्रेंचाइजी लेना हर किसी के बस की बात नहीं है. इसके लिए जेब नहीं, बल्कि तिजोरी भी बड़ी होनी चाहिए. भारत में एक आउटलेट खोलने की कुल लागत आपकी लोकेशन और स्टोर के साइज पर निर्भर करती है. मोटे तौर पर यह ₹2.5 करोड़ से शुरू होकर ₹10 करोड़ तक जा सकती है. बर्गर किंग फ्रेंचाइजी फीस के नाम पर मोटा पैसा वसूलता है. यह राशि ब्रांड का नाम इस्तेमाल करने के अधिकार के तौर पर ली जाती है. यह ₹11 लाख से ₹37 लाख के बीच होती है.

इसके बाद नंबर आता है सेटअप लागत का. यह ₹67 लाख से लेकर ₹6 करोड़ तक हो सकती है. अगर आप मॉल के छोटे कियोस्क (500-1200 वर्ग फुट) में शॉप खोलते हैं तो खर्च कम होगा, लेकिन प्राइम लोकेशन पर बड़ा स्टैंडअलोन आउटलेट (1500-2500 वर्ग फुट) करोड़ों का खर्च मांगता है.

खर्चों की लम्बी लिस्‍ट

फ्रेंचाइजी खोलने का मतलब सिर्फ दुकान सजाना नहीं है. इसके पीछे कई छिपे हुए खर्च होते हैं जो एक निवेशक को जानने जरूरी हैं:-

वर्किंग कैपिटल: शुरुआत में बिजनेस को चलाने के लिए ₹15 लाख से ₹67 लाख की जरूरत होती है.
स्टाफ और ट्रेनिंग: दुकान खुलने से पहले ही आपको स्टाफ की भर्ती और उनकी ट्रेनिंग पर ₹21 लाख से ₹45 लाख खर्च करने पड़ सकते हैं.
लाइसेंस और कानूनी औपचारिकताएं: सरकारी परमिट और लाइसेंस हासिल करने पर भी अच्‍छा-खासा पैसा खर्च होता है.
बीमा: अपने इस करोड़ों के बिजनेस को सुरक्षित रखने के लिए बीमा भी कराना होता है, जिसका हर साल का प्रीमियम लाखों रुपये हो सकता है.

कौन ले सकता है बर्गर किंग फ्रेंचाइजी?

बर्गर किंग हर किसी को अपनी फ्रेंचाइजी नहीं देता. इसके लिए आपकी नेटवर्थ कम से कम ₹12.5 करोड़ होनी चाहिए. इतना ही नहीं, इसमें से कम से कम ₹4.2 करोड़ की नकदी (Liquid Assets) आपके पास तुरंत उपलब्ध होनी चाहिए. कंपनी उन लोगों को प्राथमिकता देती है जिनके पास रेस्टोरेंट या रिटेल मैनेजमेंट का पिछला अनुभव हो. अगर आपके पास अनुभव है और जेब भारी है, तो समझो आधी जंग आपने जीत ली.

बर्गर किंग से कितनी होती है कमाई?

इंडस्ट्री के विशेषज्ञों और पिछले आंकड़ों के अनुसार, एक सफल बर्गर किंग आउटलेट पर रोजाना कम से कम  ₹20,000 से ₹30,000 की बिक्री होती है. इस लिहाज से महीने की कुल सेल ₹6 लाख से ₹9 लाख तक जा सकती है. तमाम ऑपरेशनल खर्चों, रॉयल्टी और स्टाफ की सैलरी काटने के बाद, एक फ्रेंचाइजी मालिक को 10% से 20% का प्रॉफिट मार्जिन मिलता है. यानी आप हर महीने ₹3 लाख से ₹4 लाख का शुद्ध मुनाफा (Net Profit) घर ले जा सकते हैं. जैसे-जैसे स्टोर पुराना होता है और फुटफॉल बढ़ता है, यह कमाई और भी बढ़ सकती है.

बर्गर किंग फ्रेंचाइजी कैसे लें?

बर्गर किंग की आधाकारिक वेबसाइट https://www.burgerking.in/franchising पर उपलब्‍ध जानकार के अनुसार, फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको कंपनी को franchisee.india@burgerking.in पर ई-मेल करना होता है. इस ई-मेल में आप फ्रेंचाइजी के लिए आपके पास उपलब्‍ध लोकेशन, इन्‍वेस्‍टमेंट और अनुभव आदि की जानकारी देते हैं. कंपनी आपकी वित्तीय ताकत और बिजनेस स्किल का आंकलन करती है. इसके बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. इसके बाद लोकेशन देखी जाती है. एक बार लोकेशन फाइनल होने के बाद कानूनी दस्तावेजों पर साइन होते हैं. फिर कंपनी ट्रेनिंग देती है. इसके बाद आप आधिकारिक तौर पर बर्गर किंग के पार्टनर बन जाते हैं.

प्रश्न 1: भारत में बर्गर किंग फ्रेंचाइजी की कुल लागत कितनी है?

उत्तर: भारत में कुल निवेश आपकी लोकेशन और स्टोर के प्रकार पर निर्भर करता है. आम तौर पर, यह ₹2.5 करोड़ से ₹10 करोड़ के बीच होता है. इसमें फ्रेंचाइजी फीस, सेटअप लागत, इंटीरियर, किचन इक्विपमेंट और वर्किंग कैपिटल शामिल है.

प्रश्न 2: फ्रेंचाइजी मालिक को हर महीने कितनी रॉयल्टी देनी होती है?

उत्तर: बर्गर किंग को आपको अपनी कुल मासिक बिक्री (Gross Sales) का लगभग 4.5% रॉयल्टी फीस के रूप में देना होता है. इसके अलावा, ब्रांड की मार्केटिंग और विज्ञापन के लिए भी करीब 4% से 4.5% का योगदान देना पड़ सकता है.

प्रश्न 3: निवेश किया गया पैसा कितने समय में वापस मिल जाता है?

उत्तर: औसतन, बर्गर किंग के साथ निवेश की वसूली (ROI) में 2 से 5 साल का समय लगता है. यह समय आपकी लोकेशन की लोकप्रियता, बिक्री की मात्रा और परिचालन खर्चों के प्रबंधन पर निर्भर करता है.

प्रश्न 4: क्या छोटे शहरों (Tier-2 या Tier-3) में बर्गर किंग खोला जा सकता है?

उत्तर: हां, बर्गर किंग अब भारत के छोटे शहरों में भी विस्तार कर रहा है. हालांकि, कंपनी उन लोकेशंस को प्राथमिकता देती है जहां फुटफॉल (ग्राहकों की संख्या) अधिक हो, जैसे मुख्य बाजार, व्यस्त सड़कें या प्रमुख रेलवे स्टेशन/एयरपोर्ट के पास.

प्रश्न 5: क्या रेस्टोरेंट चलाने का अनुभव होना अनिवार्य है?

उत्तर: अनिवार्य तो नहीं है, लेकिन बर्गर किंग उन आवेदकों को प्राथमिकता देता है जिनके पास फूड एंड बेवरेज (F&B) या रिटेल सेक्टर में कम से कम 5 साल का अनुभव हो. यदि आपके पास अनुभव नहीं है, तो आपके पास एक मजबूत मैनेजमेंट टीम होनी चाहिए.

प्रश्न 6: बर्गर किंग आउटलेट खोलने के लिए कितनी जगह जरूरी है?

उत्तर: फूड कोर्ट/कियोस्क: 500 से 1,200 वर्ग फुट. स्टैंडअलोन/डाइन-इन: 1,500 से 2,500+ वर्ग फुट. जगह हमेशा ग्राउंड फ्लोर पर और प्राइम विजिबिलिटी वाली होनी चाहिए.

प्रश्न 7: बर्गर किंग फ्रेंचाइजी मिलने में कितना समय लगता है?

उत्तर: आवेदन जमा करने से लेकर दुकान के ‘ग्रैंड ओपनिंग’ तक में आमतौर पर 6 महीने से 1 साल का समय लग सकता है. इसमें बैकग्राउंड चेक, लोकेशन अप्रूवल, कानूनी एग्रीमेंट और स्टाफ की ट्रेनिंग शामिल है.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj