National

NEET UG 2025 में करना है अच्छा स्कोर, तो इन बातों का रखें खास ख्याल, डॉक्टर बनने का सपना हो जाएगा पूरा

NEET UG 2025: अगर आप डॉक्टर बनने का सपना देख रहे हैं, तो सबसे पहले नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट एंट्री गेट को पार करना होगा. इसके बाद ही डॉक्टर बनने की पहली सीढ़ी पर चढ़ सकते हैं. यह परीक्षा डॉक्टर बनने की राह में सबसे महत्वपूर्ण और चुनौतीपूर्ण परीक्षाओं में से एक है. वर्ष 2023 में 20 लाख से अधिक उम्मीदवारों के इस परीक्षा में भाग लेने के साथ कंपीटिटिव बहुत ही अधिक है. अगर आप भी NEET UG 2025 की तैयारी मे लगे हैं, तो नीचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.

नीट यूजी एग्जाम स्ट्रक्टरNEET UG परीक्षा 200 बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQs) पर आधारित होती है, जो तीन प्रमुख विषयों फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी (वनस्पति विज्ञान और प्राणी विज्ञान) में विभाजित होती है. छात्रों को इनमें से 180 प्रश्नों का उत्तर देना होता है. प्रत्येक विषय को दो खंडों में विभाजित किया गया है:खंड A: इसमें 35 अनिवार्य प्रश्न होते हैं.खंड B: इसमें 15 वैकल्पिक प्रश्न होते हैं, जिनमें से 10 का उत्तर देना होता है.यह फॉर्मेट छात्रों को अपनी ताकत के अनुसार प्रश्नों का चयन करने का फ्लेक्सिबिलिटी प्रदान करता है.

विषयवार तैयारी की रणनीतिNEET UG में सफल होने के लिए विषयवार योजना और स्मार्ट तैयारी महत्वपूर्ण होती है. प्रत्येक विषय के लिए विशिष्ट दृष्टिकोण को अपनाना परीक्षा में अच्छा स्कोर प्राप्त करने की कुंजी है.

फिजिक्सफिजिक्स कई छात्रों के लिए जटिल साबित हो सकता है. इसलिए, सूत्रों को रटने की बजाय उनके पीछे की अवधारणाओं को समझने पर जोर देना चाहिए. मैकेनिक्स, थर्मोडीनमिक्स और मॉडर्न फिजिक्स जैसे उच्च भार वाले अध्यायों पर विशेष ध्यान दें. रेगुलर प्रैक्टिस से समस्या-समाधान और स्पीड में सुधार होता है.

केमेस्ट्रीकेमेस्ट्री को तीन हिस्सों में ऑर्गेनिक, इनऑर्गेनिक और फिजिकल में बांटना होता है. ऑर्गेनिक केमेस्ट्री में, रिएक्शन मैकेनिज़्म और न्यूमेरिकल पर फोकस करें. इनऑर्गेनिक केमेस्ट्री में पीरियोडिक टेबल के रुझानों और समन्वय यौगिकों पर ध्यान दें. फिजिकल केमेस्ट्री में थर्मोडीनमिक्स और केमेकिल इक्विलियम की मजबूत समझ आवश्यक है.

बायोलॉजीयह परीक्षा का सबसे अधिक वेटेज वाला विषय है. मानव शरीर विज्ञान, आनुवंशिकी, और पारिस्थितिकी जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर फोकस करें. जैविक प्रक्रियाओं की गहरी समझ और उनके बीच अंतर्संबंध बनाना महत्वपूर्ण है. रटने से अधिक समझने पर जोर दें.

NCERT की भूमिकाNEET UG की तैयारी में NCERT किताबों की भूमिका अत्यधिक महत्वपूर्ण है. ये किताबें विशेष रूप से बायोलॉजी के लिए बेहद उपयोगी हैं, क्योंकि परीक्षा में लगभग 90% प्रश्न इन्हीं से आते हैं. फिजिक्स और केमेस्ट्री में गहरी समस्याओं के समाधान के लिए अतिरिक्त संसाधन ज़रूरी हो सकते हैं, लेकिन NCERT की पुस्तकें एक मजबूत वैचारिक आधार प्रदान करती हैं.

उम्मीदवारों को NCERT किताबों का बार-बार अध्ययन करना चाहिए और हाइलाइट किए गए बिंदुओं, आरेखों और तालिकाओं पर विशेष ध्यान देना चाहिए. प्रत्येक अध्याय के सारांश नोट्स बनाना भी मददगार हो सकता है.

टाइम मैनेजमेंट की रणनीतियांNEET UG में सफलता का एक बड़ा हिस्सा प्रभावी टाइम मैनेजमेंट पर निर्भर करता है. यहां कुछ रणनीतियां दी गई हैं.फिजिक्स और केमेस्ट्री के लिए 60-60 मिनट और बायोलॉजी के लिए 90 मिनट का समय आवंटित करना एक उचित रणनीति हो सकती है. पहले पास में, उन प्रश्नों को हल करें जिनके उत्तर आपको पूरी तरह से आते हैं. दूसरे पास में कठिन प्रश्नों पर वापस लौटें.

ये भी पढ़ें…JEE में हासिल की रैंक 2, IIT मद्रास से इंजीनियरिंग ग्रेजुएट, अब कर रहे हैं ये कामONGC में नौकरी की भरमार, बिना लिखित परीक्षा के होगा चयन, शानदार होगी मंथली सैलरी

Tags: NEET, Neet exam, NEET Topper

FIRST PUBLISHED : October 5, 2024, 17:55 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj